*कांग्रेस ने निकाली लोकतंत्र बचाओ रैली

By mnnews24x7.com Sun, Apr 2nd 2023 मिसिरगवां समाचार     

*कांग्रेस ने निकाली लोकतंत्र बचाओ रैली*

मैहर - मैहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकतंत्र समाजवाद की शुरुआत करने वाले के महाराजा अग्रसेन जी के चौक से शुरू कर घंटाघर होते हुए स्टेट बैंक चौराहे तक रैली निकली।ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा की अगुवाई में निकली गई इस रैली में सभी वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। हाथ में लोकतंत्र बचाओ के के नारों की दप्तियां और राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखे डरो मत के पोस्टर हाथों में लिए हुए आगे बढ़ रहे थे उनके नारों से गगनमंडल गूंज रहा था।रैली स्टेट बैंक चौराहे पर समाप्त हुई।प्रदेश महासचिव धर्मेश घई ने अपने वक्तव्य में इस कार्यवाही को प्रतिशोध की भावना से प्रेरित बताया।उन्होंने कहा कि कार्यवाही जिस तरीके से की गई है उसे लेकर देश के लोगों के मन में कई सवाल हैं।केंद्र की सरकार को इस मानसिकता से काम नहीं करना चाहिए बल्कि पूर्व की सरकारों को भांति विपक्ष के प्रति सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में विपक्ष की अहम भूमिका होती है वह जनता की बातों को सदन में रखकर सरकार को निरंकुश होने से रोकता है।वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने कहा कि लोकसभा सदन से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने की कार्यवाही अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है जिसने देश की समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत पर चोट पहुंचाई है।एक न्यायलयीन फैसले का केंद्र सरकार ने जितनी तत्परता से राजनीतिककरण किया उस देखते हुए लगता है कि मोदी सरकार राहुल के सवालों से सहमी हुई है उनकी सदन में उपस्थिति हमेशा से ही सरकार असहज हो जाती है क्योंकि उनके सवालों ने आज मोदी को पूरे देश के समक्ष कटघरे में खड़ा कर दिया है उनके सवालों का जवाब देने में 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री के पसीने छूट रहे हैं। सदन में राहुल गांधी जी के सवाल प्रधानमंत्री और अडानी के बीच क्या रिश्ते हैं प्रधानमंत्री और अडानी कितने बार एक साथ विदेश गए कितनी बार प्रधानमंत्री जी के दौरे के बाद तत्काल उन्हीं देशों पर अडानी गए के सवालों से बचने के लिए राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई। पर जो सवाल राहुल ने उठाए हैं वे अब भी देश के सामने हैं प्रधानमंत्री को देश कि जनता को बताना ही होगा कि उनके मित्र अडाणी की शेल कंपनियों में बीस हजार करोड़ कहां से आया अडाणी के मुंद्रा पोर्ट में 20000 करोड़ रुपए की मादक पदार्थ ड्रग्स जब्त हुई थी जो आतंक के सरगना तालिबान से आई थी उसके बाद प्रधानमंत्री जी ने तालिबान को 20000 टन गेहूं दिया यह सब क्या झोल है एक शहीद प्रधानमंत्री के नाती और एक शहीद प्रधानमंत्री के पुत्र राहुल को यह सरकार एक घर तक न दे सकी राष्ट्रभक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार बदले की भावना से ग्रस्त होकर देश के शहीद प्रधानमंत्रियों का अपमान करते हुए उनके आवास को खाली करने का नोटिस दे दिया।अगले महीने ही कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जहां सरकार को लोगो के सामने इन सवालों का सामना करना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव धर्मेश गई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदीदद्दा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमापति गौतम केशव प्रसाद चौरसिया चूड़ामणि बढोलिया राज बाबू सिंह रमेश प्रजापति रामसिंह बुंदेला देवेंद्र अग्रवाल कुलदीपक पाठक रजनीश शर्मा अखिल मिश्रा विपिन सिंह अनीता शर्मा सुषमा अरजरिया गुड़िया राम प्रकाश गुप्ता समर्पण शुक्ला जीवन प्रसाद त्रिपाठी
अभिषेक शुक्ला सौरभ केसरी मुकेश सेन सुनील कोरी सुरेश कोरी रतन सिंगरोल वीरेंद्र नामदेव खलील भाई जानू मास्टर नसीब खान हरवंश तिवारी गीसल जयसवाल शिवम पांडे जित्तू पांडे अजय विश्वकर्मा सुनील इमरान एवं अन्य लोकतंत्र बचाने के पक्ष में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर