179वें दिन जारी रहा महापड़ाव

By mnnews24x7.com Sun, Apr 2nd 2023 मिसिरगवां समाचार     

179वें दिन जारी रहा महापड़ाव
======================
रीवा 2 अप्रैल 2023 ...सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 179वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है अभी तक कोई भी जिम्मेदार प्रतिनिधि आंदोलनकारियों का हाल जानने नहीं पहुंचा ऐसे क्रियाकलापों की मोर्चा निंदा करता है महापड़ाव में समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल राजेश बंसल रमेश उर्फ राजभान गीता सुरेंद्र दिनेश बंसल चोरमारी आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे महापड़ाव में मोर्चे के नेता शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर