*लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई*

By mnnews24x7.com Tue, Mar 28th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई*
*ट्रेप दिनाक 28/03/2023
*नाम आवेदक- श्री नवल किशोर रजक पिता गोमती प्रसाद रजक उम्र 35वर्ष
*पता-* आदर्श नगर बरा रीवा
*व्यवसाय/ विभाग* - कृषक
*आरोपी*- 1. श्री दिलीप तिवारी सूबेदार थाना यातायात रीवा
2. श्री अमित सिंह बघेल आरक्षक चालक 189 थाना यातायात जिला रीवा
*ट्रेप दिनांक -* 28.03.2023
*ट्रेप रिश्वत राशि* - 10,500
*घटना स्थल* - मार्तंड स्कूल तिराहा सिविल लाइन थाना के सामने
*कार्य का विवरण* दिनांक 24.3.2023 को बोलेरो पिकअप में कूलर लोड करके सीधी मझोली जा रहा था ढेकहा तिराहे पर चेकिंग के नाम पर गाड़ी पकड़ ली गई तथा गाड़ी को छोड़ने के एवज में 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी बातचीत के दौरान 10,500 रुपए में गाड़ी छोड़ने की बात हुई जिसे आज 10,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री जियाउल हक निरिक्षक
*ट्रेप दल के सदस्य* - निरीक्षक श्री जियाउल हक, DSP श्री प्रवीण सिंह परिहार व 2 पांच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर