मंडल आयोग के खिलाफ कमंडल यात्रा कर पिछड़ों के अधिकार को रोकने वाले भाजपा के लोग पिछड़ों के धुर विरोधी - कमलेश्वर पटेल

By mnnews24x7.com Sun, Mar 26th 2023 मिसिरगवां समाचार     

मंडल आयोग के खिलाफ कमंडल यात्रा कर पिछड़ों के अधिकार को रोकने वाले भाजपा के लोग पिछड़ों के धुर विरोधी - कमलेश्वर पटेल
देश और प्रदेश में बहरूपिया पिछड़ों की सरकार
मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने आज रीवा राज निवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे नेता राहुल गांधी जी को देश की संसद में बोलने का मौका नहीं देने व उनकी पोल खोलने पर उनकी सदस्यता समाप्त कर लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की अब उनको ऐसा लगने लगा की हमारी पोल खुल जाएगी तो राहुल गांधी के बयान को पिछड़ा विरोधी बताने लगे लेकिन असलियत बात यह है कि देश के पिछड़ों के हितों के लिए जब मंडल आयोग बना तो कांग्रेस की सरकार ने उस आयोग को बढ़ाने के लिए इंदिरा गांधी से लेकर सभी लोगों ने समर्थन कर कार्यकाल बढ़ाया व रिपोर्ट का इंतजार किया जब मंडल कमीशन लागू हुआ तो देशभर में भारतीय जनता पार्टी के नेता कमंडल यात्रा निकालकर पिछड़े वर्ग के अधिकारों को समाप्त करने के लिए लड़ाई लड़ी व गरीब पिछड़े लोगों को अधिकार ना देने के लिए साजिश करने का कार्य किया यह देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह पिछड़ा वर्ग के हितैषी होते तो 18 वर्ष में कितना पिछड़ा वर्ग के लोगों को नौकरी दी है कितने पिछड़े वर्ग के लोगों को 7 वर्षों में केंद्र की सरकार ने नौकरी दीवा आगे बढ़ाया यदि पिछड़ा वर्ग के साथियों को नरेंद्र मोदी और शिवराज सरकार बढ़ाना चाहती तो 27% मध्य प्रदेश में लागू आरक्षण को जो कमलनाथ जी की और हमारी सरकार ने दिया था उसको समाप्त करने का कार्य नहीं करते यह तो वह लोग हैं जो पिछड़ों के अधिकार को मंडल कमीशन लागू करने करने वाली वीपी सिंह सरकार को गिराने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया था यह वह लोग हैं जो मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में पंचायतों पर पिछड़े वर्ग के अधिकारों को समाप्त करने की कोशिश की है r.s.s. और भारतीय जनता पार्टी तथा नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार जब ऐसा लगा कि अडानी के साथ सांठगांठ खुल गई और राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी के साथ विदेश यात्रा जहां नरेंद्र मोदी जी जाते हैं उसके बाद विदेश में अदानी को कार्य और प्रोजेक्टों का मिलना देश की अर्थव्यवस्था को समाप्त कर अपने अडानी और उनके चंगू मंगू को कर्ज देना तथा फर्जी कंपनियों को भारत के बैंकों से कर्ज दिलाकर बैंकों को डुबोने वाले नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को लगा कि अब हमारी पोल खुलेगी तब उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण को विलोपित करा दिया व उनकी आवाज को दबाने के लिए लोकसभा से सदस्यता खत्म कर दी जबकि सच्चाई यह है की नरेंद्र मोदी देश के चौकीदार नहीं अदानी अंबानी के चौकीदार है और जब उनकी पोल खुल गई तो पिछड़े वर्ग का सहारा लेकर देश को बदनाम करने के लिए पिछड़े वर्ग के साथियों का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि देश के अंदर देश का पैसा लेकर भागने वाले ललित मोदी मारवाड़ी है नीरो मोदी वैश्य समाज से हैं वह और सारे लोग जो सांसद वाह मंत्री तक बने हैं वह सामान्य जाति से आते हैं लेकिन यह कौन सा बहरूपिया मोदी है जो देश के पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपनी जाति का बताता है एक तरफ यह बहरूपिया लोगों की सरकार ने महंगाई रोकने का कार्य नहीं किया महागाई कामा बोलने के लिए तैयार नहीं दूसरी तरफ करो ना महामारी के अंदर जिस तरह से गरीब मजदूरों का हिसाब नहीं लगा सके वह दवाई ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से लोगों ने अपनों को खोया यह वह बहरूपिया है जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को डुबाने का कार्य किया है चाय बेचते बेचते देश की संपत्ति बेचने वाले यह बहरूपिया देश को जाति धर्म और आपस में लड़ाने की साजिश करते रहते हैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि देश में पिछड़ों के हित के लिए बने महाजन आयोग और मंडल आयोग को कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से आगे बढ़ाकर पिछड़ों के हित के कार्य किए हैं चाहे वह छात्रवृत्ति का मामला हो और चाहे सरकारी नौकरी का मामला हो कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में ही गरीब पिछड़े का विकास हुआ है आज मध्य प्रदेश के अंदर लोक सेवा आयोग की भर्तियां नहीं हो रही है और यदि भर्ती होती है तो परीक्षा नहीं होती है और परीक्षा होती है तो कोर्ट से स्टे लगा दिया जाता है चाहे जिला न्यायालय की भर्ती हो जाए पुलिस विभाग की भर्ती हो स्वास्थ्य विभाग की भर्ती हो जगह निकाली जाती है फार्म भरे जाते हैं बेरोजगारों से पैसा वसूल लिया जाता है लेकिन बाद में उच्च न्यायालय में साजिश करके परीक्षाओं को रोक दिया जाता है मैं तमाम प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि उठिए और इन बहरूपिया को पहचानिए जो मंडल के खिलाफ कमंडल यात्रा निकालकर आपके अधिकारों को समाप्त कर आपको सीमित दायरे में रखना चाहते हैं उनको और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने की कसम खाइये प्रेस वार्ता में रीवा ग्रामीण के अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा रीवा के प्रथम नागरिक महापौर अजय मिश्रा बाबा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद लखन खंडेलवाल जिला पंचायत की वरिष्ठ सदस्य गीता माझी व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सीधी के प्रभारी ब्रज भूषण शुक्ला व प्रदीप सोहगौरा कुंवर सिंह सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर