*एक सप्ताह के अंदर नहीं हुआ सर्वे तो नहर के बीचोबीच धरने पर बैठूंगा-चोटीवाला*

By mnnews24x7.com Sun, Mar 19th 2023 मिसिरगवां समाचार     

*गुढ़*

*एक सप्ताह के अंदर नहीं हुआ सर्वे तो नहर के बीचोबीच धरने पर बैठूंगा-चोटीवाला*
*------------*
*शिवपुरवा मऊगंज लिप्ट ऐरीगेशन एक ओर किसानो के लिए वरदान तो दूसरी ओर तबाही का दिखा मंजर*
*---------*
*अधिकारियो की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हर्दी महडाडी के किसान*
*----------*
*नहर फुटी होने के कारण किसानो के खेत में पक कर खडी गेहूं के फसल ने भरा पानी बर्बाद हुए सैकड़ों एकड की फसल*
*-----------*
*तत्काल सर्वे कराकर बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दे जिला प्रशासन- भा.कि.यू.*
*-----------*
*हर वर्ष नहर मरम्मत के लिए आती है लाखों की राशि आखिर जल संसाधन विभाग के अधिकारी क्यों नहीं कराते नहर की मरम्मत*
*------------*
*किसानों की फसल नुकसानी की भरपाई जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से की जाय*
*-----------*
आपको बता दे कि जिले के गुढ़ विधान सभा क्षेत्र ग्राम पंचायत हर्दी न०1 महडाडी गांव के किसानो के खेत में नहर के रिसाव से खेत में पक कर खडी गेहूं के फसल में पानी भर जाने के कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। गाँव के कृषक सी. के. द्विवेदी, राजेन्द्र पटेल ने बताया कि यहां के किसानो की खेती पूरी तरह से पक चुकी है और कटाई के इंतजार में है लेकिन नहर टूटी फूटी होने के कारण नहर मे पानी छोडे जाने के कारण खेतो में पानी भर चुका है जबकि हर वर्ष लाखों रुपए नहर मरम्मत हेतु विभाग हर राशि जारी होती है फिर भ्रष्टाचार की गंगोत्री में पूरी तरह से डुबकी लगा चुके जल संसाधन विभाग के अधिकारी का ध्यान इस ओर कत‌ई नहीं जा रहा है कि कहां पर नहर टूटी फूटी है उसका मरम्मत करना है किसानों के खेतों में पानी भर जाने से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है अधिकारियो से शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई भी जांच करने नही पहुंचा ऐसे भ्रष्ट एवं लापरवाह विभाग के अधिकारियों के वेतन से फसल की नुकसानी की भरपाई की जाय तब जाकर इनमें सुधार होगा, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने जिला प्रशासन को आगाह कराते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा नहीं दिया गया तो नहर के बीचोबीच धरने पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा,जबकि इस संबंध में लिखित सूचना सक्षम अधिकारियो को किसानों द्वारा पहले ही दी जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई किसानों की फसल में चना,मसूर, राई आदि साग सब्जी पानी भराव से नष्ट हो गई है, ग्राम पंचायत हर्दी न.1 निवासी किसान राजेन्द्र प्रसाद पटेल, चंन्द्रकुमार दुबे, सम्पति पाण्डेय, सुखेन्द्र तिवारी, ज्ञानेन्द्र तिवारी, गेदलाल तिवारी, उपेन्द्र तिवारी, मकरध्वज तिवारी, अशोक पटेल सहित किसानो ने बताया कि बहुती कैनाल एवं गुढ़ माइनर नहर टूटी होने के कारण पूरे खेत मे पानी भर चुका है जिससे 5o एकड से ऊपर गेहू की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। अतः जिला कलेक्टर एवं विभागीय सक्षम अ धिकारियो का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया जाकर कार्यवाही व नष्ट फसल का मुवावजा देने की कार्यवाही की जाय अन्यथा गांव के किसान सहित चोटीवाला नहर के बीच में धरने पर बैठने के लिए मजबूर होगे,जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर