शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुआरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

By mnnews24x7.com Tue, Feb 28th 2023 मिसिरगवां समाचार     

शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुआरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव
शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुआरी में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सम्पन हुआ संस्कृतिक एवं वार्षिकोत्सव समारोह जिसके मुख्य अतिथि
एडवोकेट समाजसेवी मयंकधर द्विवेदी कार्यकर्म की अध्यक्षता
दुआरी ग्राम पंचायत के सरपंच बृजभान पटेल द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत पीसीओ राधामोहन शुक्ला थे इसी कड़ी में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा विद्याया एवम वाणी की देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
सबसे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कर रहे सरपंच के स्वागत में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया
इसके बाद एक से बढ़कर एक छात्र एवं छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत नाटक प्रहसन सोहर दादर बनरा छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी गई अपनी विंध्य की धरती बघेली लोकगीत को समेटे हुए बघेली गीत कुआं के पास पानी भरने जब जाती हैं अपनी चार सखियां गोईया के साथ आपस में जो चर्चा करती हैं उस पर गाया गया गीत शिक्षक रोहणी दुवेदी ने बैठे हुए लोगों का मन मोह लिया छोटी बच्ची उपाध्याय द्वारा कोख में मरती हुई बेटियो
पर बड़ा तीखा प्रहार आज के जमाने के कंप्यूटरयुग में करा रहे गर्वपात को अपने गीत के माध्यम
समाज को मेसेज दिया कई छात्राओं के डांस बहुत ही मनमोहक दृश्य में प्रस्तुत किया
सरकार संचालन द्वारा संचालित सी सी एल द्वारा चयनित दुआरी स्कूल की छात्राओं को हवापानी शीर्षक नाटक में भी पुरुस्कार प्रभारी प्राचार्य धीरेंद्र पांडे द्वारा दिया गया कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर संचालन कुमरबहादुर सिंह स्कूल शिक्षक द्वारा किया गया इस मौके पर स्कूल के सभी स्टॉफ मनमोहन अग्निहोत्री वीरेश पांडे सोहन सिंह राजपूत प्रतिमा पाठक सुशील केसरी शिव कुमार पटेल आरती त्रिपाठी रूबी मिश्रा पुष्पेंद्र मिश्रा नम्रता पांडे सत्यम अग्नि अमृतलाल मुरहा आदि मौजूद थे अपने भाषण में काग्रेस पार्टी पदाधिकारी वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि द्वारा बोला गया कि स्कूल जो छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया जाता है तो उसे हमारे तरफ से 1000रू राशि प्रदान होगी इस अवसर पर रामायण अग्निहोत्री उपसरपच चंद्रशेखर नामदेव बृजराज दुबे पूर्व शिक्षक विनोद पांडे रहीस अग्निहोत्री धीरज शुक्ला संतोष पटेल आदि लोग उपस्थित रहे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर