रामलोचन सिंह सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की श्रद्धांजलि सभा संपन्न

By mnnews24x7.com Tue, Dec 27th 2022 मिसिरगवां समाचार     


रामलोचन सिंह सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की श्रद्धांजलि सभा संपन्न
रीवा 26 दिसंबर 2022 स्काई रामलोचन सिंह सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की याद में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा दोपहर 12:00 बजे से सरदार बल्लभ भाई पटेल संस्थान निराला नगर रीवा मैं संपन्न हुई
ज्ञातव्य हो कि रामलोचन सिंह जी का बीमारी व वृद्धावस्था के कारण 82 वर्ष की आयु में हो गया श्री सिंह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद दिलीप सिंह एडवोकेट एवं मनोज कुमार सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज रीवा के पिता थे
उक्त श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ सर्वप्रथम श्री राम लोचन सिंह जी की पत्नी चंद्रवती सिंह ने श्री सिंह की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर किया अवसर पर मंच पर राजेश शुक्ला पूर्व मंत्री विधायक एवं श्री सिंह के पुत्र दिलीप सिंह वाह मनोज कुमार सिंह उनकी पुत्रियां नीलम सिंह सीमा सिंह परिवार जन वंश गोपाल सिंह दिवाकर सिंह कुलाधिपति बालाघाट सरदार पटेल यूनिवर्सिटी राम सिंह उपस्थित रहे
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राजन शुक्ला पूर्व मंत्री विधायक जनार्दन मिश्रा सांसद अजय मिश्रा बाबा महापौर राम सिंह नेता भाजपा अजय खरे समाजवादी चिंतक विचारक प्रदीप पटेल विधायक वीरेंद्र सिंह बघेलअध्यक्ष अधिवक्ता संघ गेंदलालपटेल कांग्रेसी नेता शीला त्यागी बबीता साकेत विद्यावती पटेल पूर्व विधायक कविता पांडे नेता कांग्रेस पार्टी शिवेंद्र सिंह पूर्व महापौर प्रदीप पांडे सुबोध पांडे नेता कांग्रेस पार्टी अशोक पटेल पूर्व पार्षद आरती धीरेंद्र पटेल सदस्य जिला पंचायत रीवा रामजीत सिंह नेता कमलेश पार्टी रामजी सिंह सचिव कांग्रेस पार्टी वीरभद्र सिंह प्रोफेसर राजमणि सिंह डॉ मुजीब खान नेता कांग्रेस पार्टी कुमार सिंह इंजी सिंह संधू शेषमणि पटेल राम राज पटेल एडवोकेट दीपक सिंह आप पार्टी नेता अवधेश प्रताप सिंह आदि नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ने विचार व्यक्त किए
श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में आए हुए प्रमुख लोगों में जसविंदर सिंह सचिव कम्युनिस्टपार्टी रामनारायण प्रेम प्रकाश दीक्षित जिला अध्यक्ष राजद कटनी राजेश सौरव नायक शहर अध्यक्ष राजद कटनी पुष्पेंद्र सिंह अध्यक्ष सरदार पटेल संस्थान निराला नगर रीवा पूर्व विधायक आई एम पी वर्मा मुनिराज पटेल नेता भाजपा अशोक पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल एस दिनेश पटेल डायमंड ओबीसी पुष्पराज पटेल माधव कुशवाहा शेखर पटेल खुशी लाल पटेल रामराज पटेल पूर्व पार्षद गुड्डू सिंह गुड्डू बाजपेई शेखर पटेल जिला अध्यक्ष शिवम द्विवेदी भाजपा नेता स्वाति जयसवाल रजिस्टार र सरदार पटेल यूनिवर्सिटी धनेंद्र सिंह बघेल एमआईसी सदस्य नगर निगम आदि प्रमुख लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की
श्री राजन शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि रामलोचन सिंह जी का नाम बड़े ईमानदार निडर निर्भीक मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ वह सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले अफसरों में लिया जाता है एवं समाज के प्रत्येक वर्गों में उनकी लोकप्रियता थी रीवा सतना सीधी शहडोल मैं नौकरी का अधिकार समय व्यतीत करते हुए वह नादान डिप्टी कलेक्टर संयुक्त कलेक्टर नगर निगम आयुक्त सिंगरौली वह प्रशासक नगर निगम रीवा में जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पति दायित्वों का निर्वहन किया
जादू मिश्रा सांसद ने कहा कि राम लोचन सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे आप एक कुशल प्रशासक के साथ एक सच्चे समाजसेवी थे आपको कभी भी अधिकारी होने का अहंकार लेस मात्र नहीं था आप बहुत ही सहज व सरल स्वभाव के धनी थे विषम परिस्थितियों में भी आप मातहत कर्मचारियों व अधिकारियों व आम जनों से कभी नाराज नहीं होते थे किसी पर गुस्सा होते कभी किसी ने नहीं देखा आप के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है उनके चाहने वालों में आपकी यादें सदैव शिरसमणी रहेंगी
प्रदीप पटेल विधायक ने कहा कि राम लोचन सिंह जी के आदर्शों को जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
राम सिंह नेरामलोचन सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने सामानों का उल्लेख किया उन्होंने कहा कि वह प्रशासनिक पद में रहते हुए भी एक सामाजिक कार्यकर्ता थे सामाजिक उत्थान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं जीवन पर्यंत सच्चे सरल सादगी पूर्ण नेक दिल इंसान ही बने रहे जहां भी नौकरी की वहां उन्होंने निष्पक्ष होकर न्याय हित को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं दी जिससे उन्हें जनता व जनप्रतिनिधियों का आगाज प्रेम प्राप्त हुआ
समाजवादी विचारक अजय खरे ने कहा कि कुछ दिव्य पुरुष ऐसे होते हैं जो अपनी जिंदगी का मकसद लेकर आते हैं अपने जीवन की लंबी यात्रा में संसार रूपी रंगमंच पर अपनी उत्कृष्ट भूमिका अपने सामाजिक सरोकारों सुकृत्य हूं सब व्यवहारों सदा चरणों अपनी निष्ठा और अपने मानवीय संवेदना हो वह अपने प्यार भरे रिश्तो की ऐसी सुगंध बिखर जाते हैं की चिरकाल तक उनकी महक उनके ना होने का एहसास नहीं होने देती ऐसे ही दिव्य पुरुष थे रामलोचन सिंह जी

वीरेंद्र सिंह बघेल अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ ने कहा कि आप एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ उच्च कोटि के आदर्श समाजसेवी थे आपका कार्य विचार व्यवहार मनसा वाचा कर्मणा के अनुरूप सदैव स्मरणीय रहेगा
शेर सिंह के पुत्र श्री दिलीप सिंह ने कहा कि जो लोग इस श्रद्धांजलि सभा में आए हैं मैं उनका आजीवन ऋणी रहूंगा तथा मुझे विश्वास नहीं होता कि मेरे पिता नहीं रहे जो लोग उनसे बाबा स्थान है उससे हमारी मेरी अपील है कि उनके जीवन से सबक ले आदमी का आदमी की तरह रहना और कुछ भी बनने से पहले एक श्रेष्ठ इंसान बनने की सीख लें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
रीवा शहर के गणमान्य नागरिक बुद्धिजीवी व्यापारी उद्योगपति आमजन किसान मजदूर विद्यार्थी गढ़
उन्हें श्रद्धांजलि देने भारी संख्या में निराला नगर में उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन बैजनाथ सिंह वह राज लखन पटेल ने किया कार्यक्रम सुबह 12:00 बजे से देर शाम तक चलता रहा
देर शाम कार्यक्रम स्थल पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री रामखेलावन पटेल एवं सतना के लोकप्रिय सांसद गणेश सिंह श्रद्धांजलि देने पहुंचे कार्यक्रम 12:00 बजे से देर शाम तक चलता रहा श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी लंबी कतार लगी रही एक समय ऐसा लगा कि क्या किसी प्रशासनिक अधिकारी की श्रद्धांजलि में इतनी भीड़ का बनाना उनके प्रति लोगों की असीम प्यार वाला गांव कोपर खर्चा से दर्शाता है वास्तव में श्री सिंह कुशल प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ एक जन नेता की छवि वाले सामाजिक कार्यकर्ता थे

Similar Post You May Like

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

ताज़ा खबर