ओवरलोड डंपरों से रात के अंधेरे में कर रहे हैं रेत का अवैध परिवहन*

By mnnews24x7.com Tue, Nov 22nd 2022 मिसिरगवां समाचार     

ओवरलोड डंपरों से रात के अंधेरे में कर रहे हैं रेत का अवैध परिवहन*


इन दिनों गांव की पप्रधानमंत्री सड़कों पर दिन और रात के समय डंपर चालक तेज रफ्तार के साथ वाहनों में ओवर लोड रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं है, जिससे जहां हादसों की आशंका बनी हुई है तो वहीं शासन को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। अफसर इन माफिया पर कार्रवाई करने से परहेज़ कर रहे हैं। रेत माफिया के बुलंद हौसलों के सामने प्रशासनिक अफसर व खनिज विभाग के अधिकारी बौने साबित हो रहे है। गांव में प्रति दिन सैकड़ों की संख्या मे रेत से भरे डंपर निकलते है। इन डंपरों में ओवरलोड रेत भरी होने के कारण सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जिसके चलते जहां रायल्टी का नुकसान हो रहा है तो वहीं सड़कों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। रेत से भरे यह डंपर शहर की सड़कों से निकल कर गुढ़, मनीकवार दुआरी तमारा अमवा 5, हिनोती, रायपुर कर्चुलिय, आदि गांवों के लिए जाते है। ओवरलोड डंपर ढाबों पर घंटों खड़े रहते हैं, लेकिन अफसरों द्वारा रेत से भरे इन डंपरों पर कार्रवाई नही की जा रही है।

*अफसरों की अनदेखी*
ओवरलोड रेत से भरे डंपर पुलिस थाना, एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय के समाने से बेखौफ होकर प्रति दिन निकलते है, लेकिन ओवर लोड रेत से भरे इन डंपरों पर प्रशासनिक अफसरों के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है। हालांकि कभी कभार दिखावे के लिए रेत से भरे डंपरों की चैकिंग के नाम पर रोका जाता है। बगैर कार्रवाई के चलता कर दिया जाता है। वहीं खनिज अधिकारी भी कार्रवाई करने से परहेज़ करते हैं। जो समझ से परे है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर