*अनियंत्रित होकर बस पलटी दर्जनभर से अधिक लोग घायल तीन की हालत गंभीर*मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल पुलिस बल के साथ पहुंचे

By mnnews24x7.com Mon, Nov 21st 2022 मिसिरगवां समाचार     

*अनियंत्रित होकर बस पलटी दर्जनभर से अधिक लोग घायल तीन की हालत गंभीर*
________________
*3 दिन के अंदर बस पलटने की दूसरी घटना घायलों को निकालने पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किया रेस्क्यू*
______________
*रीवा अनियंत्रित सर्विस बस पलटी बस पलटने से दर्जनभर से अधिक यात्री घायल तीन की हालत गंभीर घायलों को नजदीकी अस्पताल गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहीं गंभीर घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया बताया जाता है कि गढ़ से रीवा के लिए लालगांव सड़क मार्ग होते हुए बस जा रही थी इसी बीच बस अनियंत्रित हुई और सड़क छोड़कर बस नीचे गहरे गड्ढे खेत में जाकर पलट गई इस घटना के बाद राहत कार्य के लिए मनगवां सहित आसपास थाना के पुलिस पहुंची घायलों को बस से निकालने के लिए सबसे पहले नजदीकी मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल पुलिस बल के साथ पहुंचे और फंसे सभी घायलों को क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गौरतलब है कि 3 दिन पहले इसी मार्ग के सुहागी पहाड़ के पास एक बस पलटी थी जिसमें कुछ लोगों की मौत के साथ कई लोग घायल हुए थे और कलेक्टर एसपी भी मौके में पहुंचे थे वह फिर से एक बार इस क्षेत्र में बस दुर्घटना की घटना हुई है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर