प्रशासन की धमकी से बंद नहीं होगा आंदोलन सर्वे टीम में दी जाए जगह.. एसकेएम

By mnnews24x7.com Sat, Nov 19th 2022 मिसिरगवां समाचार     

प्रशासन की धमकी से बंद नहीं होगा आंदोलन सर्वे टीम में दी जाए जगह.. एसकेएम
========================
आंदोलन स्थल पर एसकेएम ने मनाया फतह दिवस
========================
45वें दिन बिहारीलाल बंसल के नेतृत्व में जारी रहा बसोर समाज का महापड़ाव
========================
रीवा 19 नवंबर 2022 ...सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 45वें दिन बिहारीलाल बंसल खैरी के नेतृत्व में जारी रहा साथ में नेब्बूलाल वीरेंद्र जालिम शौखीलाल दयाराम रीता सुखरनिया गीता सुनीता रंगी उर्मिला सुनीता संगीता राधा आदि बसोर समाज की टीम उपस्थित रही मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि समाचार पत्रों से यह ज्ञात हुआ कि मृत सुअरों के सर्वे के लिए अपर कलेक्टर रीवा ने एक टीम गठित की है जिसमें तहसीलदार सहित पशु चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी शामिल किए गए हैं जो टीम रीवा नगर पालिक निगम क्षेत्र में सर्वे करेगी जिसको लेकर मोर्चे के नेताओं एवं आंदोलनकारियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक तहसील क्षेत्र में सर्वे टीम गठित की जाए एवं बसोर समाज के प्रमुख लोगों को भी टीम में शामिल किया जाए और किस दिन किस क्षेत्र में समिति सर्वे करेगी इसकी जानकारी भी बसोर समाज के लोगों को दी जानी चाहिए तभी सही ढंग से सर्वे हो पाएगा तथा आंदोलनकारियों ने सरकार एवं जिला प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन के कर्मचारी आंदोलन स्थल पहुंचकर पंडाल हटाने की धमकी के साथ मुकदमा पंजीबद्ध कराने की भी धमकी दे रहे हैं जिसको लेकर मोर्चे ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह से आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जाएगा तो जबरदस्त विरोध किया जाएगा महापड़ाव में बसोर समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर सरजू बसोर राजेश बसोर रमेश उर्फ राजभान बसोर मलखान बंसल शकोचिल प्रसाद पार्षद शंकरलाल बंसल आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे संचालन किसान नेता संतकुमार पटेल एवं बाबूलाल बंसल ने किया

एसकेएम ने आंदोलन स्थल पर मनाया किसान आंदोलन फतह दिवस
=======================
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर 19 नवंबर 2022 को 3 काले कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की पहली वर्षगांठ फ़तह दिवस के रूप में संयुक्त किसान मोर्चा रीवा के साथियों एवं आंदोलन के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष चल रहे 45 दिनों से बसोर समाज की समस्याओं को लेकर महापड़ाव आंदोलन आंदोलन स्थल पर फतह दिवस मनाया तथा बसोर समाज के आंदोलन को भी जीत तक ले जाने का संकल्प लिया उक्त अवसर पर मोर्चा के नेता संयोजक शिव सिंह किसान नेता रामजीत सिंह महिला किसान नेता श्रीमती आशा तिवारी इंद्रजीत सिंह शंखू अनिल सिंह जवा अखिलेश तिवारी संतोष पटेल अनूप सिंह धोनी आदि शामिल रहे

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर