*उफनती नर्मदा में गिरी बस ... कोई जिंदा नहीं बचा : इंदौर के पास खलघाट में हादसा ;
*मिसिरगवां न्यूज़ रीवा,म,प्र*
*उफनती नर्मदा में गिरी बस ... कोई जिंदा नहीं बचा : इंदौर के पास खलघाट में हादसा ; गृहमंत्री का दावा- 14-15 लोग सवार थे , किसी का रेस्क्यू नहीं हो सका*
मध्यप्रदेश के धार जिले में सोमवार सुबह इंदौर - खरगोन के के बीच भीषण बस हादसा हो गया । इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही बस खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिर गई । हादसा सुबह 10 से 10.15 बजे के बीच हुआ । बस टू - लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय बेकाबू हो गई । ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी । हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा । बताया जाता है कि बस में महिलाओं बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे । अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं । इनमें 8 पुरुष , 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं । अब तक करीब 6 मृतकों की पहचान हो चुकी है । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अब दावा किया है कि 14-15 लोग सवार थे । इनमें से जिंदा कोई नहीं बचा । इससे पहले गृहमंत्री ने 15 लोगों को जिंदा बचाने का दावा किया था । हालांकि , घटनास्थल पर मौजूद एम्बुलेंस के ड्राइवर ने भास्कर को बताया कि अभी तक एक भी यात्री जीवित नहीं मिला है ।हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए । इंदौर और धार से NDRF की टीम मौके पर पहुंची । यह पुल पुराना बताया जा रहा है । बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मध्यप्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है । मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं , जिन्होंने अपनों को खोया है । बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं ।स्थानीय लोगों ने नाव से शवों को खोजा और किनारे पर ले गए । होटल मालिक बोला- चाय - नाश्ता करने रुके थे यात्री बताया जाता है कि बस MH 40N 9848 सुबह 9 से 9.15 बजे खलघाट से 12 किलोमीटर पहले दूधी बायपास किनारे एक होटल पर रुकी थी । होटल मालिक ने बताया कि यहां 12-15 यात्रियों ने चाय - नाश्ता किया । बाकी सवारी अंदर बैठी थी । अंदर कितनी सवारी यह तो पता नहीं , लेकिन बस में 30 से 35 सवारी होंगी । यह बस इंदौर से अमलनेर जा रही थी
*बस पुल के इस हिस्से को तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी*
हादसे के बाद स्थानीयों लोगों ने शवों को खोजने में मदद की । कुछ शव बह गए । इंदौर से 80 किलोमीटर दूर हुआ हादसा हादसा आगरा - मुंबई ( AB रोड ) हाईवे पर हुआ । यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है । घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है । जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी , वो दो जिलों- धार और खरगोन की सीमा पर बना है । पुल का आधा हिस्सा खलघाट ( धार ) और आधा हिस्सा खलटाका ( खरगोन ) में है । खरगोन से भी कलेक्टर और SP भी मौके पर पहुंचे हैं ।क्रैन की मदद से बस को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया । अब तक एक भी यात्री जीवित नहीं मिला खलघाट टोल नाके की हाईवे एम्बुलेंस के ड्राइवर श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया- मैं ड्यूटी पर था । सुबह 10.03 बजे कंट्रोल रूम से कॉल आया । सूचना मिली कि पुल से एक बस नर्मदा नदी में गिर गई है । सूचना मिलने के करीब 3 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गया था । बस नदी में गिरी हुई थी । तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । नदी से अब तक एक भी व्यक्ति जीवित या घायल नहीं निकाला जा सका है । बस को नदी से निकाल लिया गया है ।स्थानीय लोगों ने नाव से शवों को खोजा और किनारे पर ले गए । होटल मालिक बोला- चाय - नाश्ता करने रुके थे यात्री बताया जाता है कि बस MH 40N 9848 सुबह 9 से 9.15 बजे खलघाट से 12 किलोमीटर पहले दूधी बायपास किनारे एक होटल पर रुकी थी । होटल मालिक ने बताया कि यहां 12-15 यात्रियों ने चाय - नाश्ता किया । बाकी सवारी अंदर बैठी थी । अंदर कितनी सवारी यह तो पता नहीं , लेकिन बस में 30 से 35 सवारी होंगी । यह बस इंदौर से अमलनेर जा रही थी ।नायब तहसीलदार बोले- कोई क्लेम करने नहीं आया अमलनेर के नायब तहसीलदार पंकज कुमार जाट ने भास्कर को बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है । यहां अभी कोई क्लेम करने नहीं आया है । हम लगातार खरगौन और धार के अधिकारियों के संपर्क में हैं । अभी तक कोई भी व्यक्ति यहां पूछताछ के लिए नहीं आया है ।हादसे के बाद पुल पर जाम जैसी स्थिति बन गई । जो गुजर रहे थे वे वहीं रुक गए । बताया जा रहा है कि बस नदी में 5 से 6 फीट गहरे पानी में गिरी । लोगों को बाहर निकलने का वक्त ही नहीं मिला ।
Similar Post You May Like
-
भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता
मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा
-
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे
-
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग
-
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह
*प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक
-
हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र
misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध
-
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम
एक साथ जलीं आठ चिताएं,पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा,हर आंख दिखी नम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावद गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को यहां एक साथ गांव के आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां चारों ओर हर किसी की आंखों में केवल आंसू ही आंसू दिखे। लोगों के दिल में दर्द ऐसा कि पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा। कुएं में डूबकर जान गंवाने वाले सभी आठ लोग गांव के चहेते थे। वे
-
हाईकोर्ट जज पर कैसे होती है कानूनी कार्रवाई, कितनी मिलती है सैलरी?
भारत में हाईकोर्ट न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च न्यायालयों के रूप में काम करते हैं और संविधान व कानून की रक्षा करते हैं। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति, उनका वेतन और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान में तय की गई है ताकि न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष बनी रहे। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति : भारतीय संविधान क
-
मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष
रीवा भोपाल। मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MPPNST) 2022-23 के परिणामों को लेकर छात्रों का संघर्ष सरकार और विभागों की लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। छात्रनेता अमन सिंह बघेल ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2025 को स्पष्ट आदेश दिया था कि परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएं, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी छात्र सिर्फ विभागों के चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने DHS
-
EOW रीवा द्वारा ग्राम पंचायत सोहौला के रोजगार सहायक को 5000 रुपये का रिश्वत लेते रंगे हांथ किया गिरफ्तार।
misirgwan news: सतना/ EOW टीम रीवा के द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहौला के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त रोजगार सहायक द्वारा एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रुपये की है। उक्त राशि को प्