आई.जी. रीवा से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग-

By mnnews24x7.com Mon, May 10th 2021 मिसिरगवां समाचार     

-आई.जी. रीवा से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग-
विषय- दिनांक 5 अप्रैल २०२१ को ससुराल में नवविवाहिता सम्पूर्णा विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में अप्राकतिक मौत–एक दहेज़ हत्या के संबंध में --
सविनय निवेदन है कि शीर्षक-एफ.आई.आर दर्ज कराने संयुक्त आवेदन-ससुराल में नवविवाहिता सम्पूर्णा विश्वकर्मा की दिनांक 05 अप्रैल २०२१ को संदिग्ध परिस्थितियों में अप्राकतिक मौत–एक दहेज़ हत्या और विषय- श्रीमती सम्पूर्णा विश्वकर्मा निवासी-लखौरीबाग़ रीवा की मौत मामले में दहेज़ लोभी पति-राहुल विश्वकर्मा,जेठ-गुड्डू विश्वकर्मा,सास-शांतिदेवी विश्वकर्मा, व ननद आरती और ज्योति (गुडिया) व गुडिया के पति व द्वारा एक लाख कैश व कार की मांग कर सामूहिक रूप से मानसिक प्रताड़ना की शिकायत व FIR दर्ज किये जाने के संबंध में माननीय सी.एस.पी रीवा को जांच हेतु मृतका के भाई व परिजनों द्वारा आवेदन व बयान दिया गया है |
अतः सम्पूर्णा की मौत मामले में सम्पूर्णा का लैप टॉप जब्त कर छानबीन व निम्न बिन्दुओं के तहत जांच किया जाना आवश्यक है----जांच के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-----
RESPONDENT-1-.मृतका के पति-राहुल विश्वकर्मा,निवासी-निवासी-लखौरीबाग़ रीवा| आरोप का विवरण—१-राहुल विश्वकर्मा मृतका के पति है जो सम्पूर्णा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करके घोर यातनाएं देने के साथ ही अपने घर से अतिरिक्त दहेज़ एक लाख रूपए व कार लाने अपने साथ भोपाल ले जाने की शर्त रखी थी,और घर से निकाल दिया था |
२-आखिर भोपाल का पता अपनी पत्नी से क्यों छिपाता था क्या है रहस्य ???शादी के कुछ दिन पहले ही राहुल ने बाइक की डिमांड क्यों की ?
3-राहुल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भोपाल में रहता था लेकिन वह अपनी पत्नी को कभी साथ नहीं ले गया,और नवविवाहिता पति सुख से लगातार वंचित रही है|ये सारी बात सम्पूर्णा ने अपनी सगी बहन आशा विश्वकर्मा को बताई थी| क्या राहुल दो लड़कियों के साथ विश्वासघात कर रहा था या भोपाल में लिव-इन-रिलेशन में था ?? राहुल को १ लाख रूपए की आकस्मिक जरुरत क्यों हुई ??
4-राहुल ने भोपाल का पता किसी को नहीं बताया कि आखिर वह किसके साथ रहता है? राहुल ने सम्पूर्णा के पिता से अभद्र व्यवहार कर खून के आसू रुलाने की बात क्यों कही थी राहुल का ऐसा कहना और सम्पूर्णा की संदिग्ध मौत आपस में समरूपता व्यक्त करते है | अतः जांच की जाए | क्या राहुल के मोबाइल में है सम्पूर्णा की मौत का राज ??
4-सम्पूर्णा की मौत के दिन राहुल कहाँ था किसके साथ था कॉल डिटेल से जांच की जाये व भोपाल में भी राहुल के निवास में आवश्यक तथ्य जुटाने टीम गठित की जाए| क्या शादी के पहले ही राहुल का किसी अन्य लड़की से लव अफेयर था ??या सम्पूर्णा से झूठ बोलकर शादी की थी ???
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
RESPONDENT-2-. मृतका के जेठ-गुड्डू विश्वकर्मा,निवासी-लखौरीबाग़ रीवा|
आरोप का विवरण- १-सम्पूर्णा की ससुराल में मौत होने के बाद भी ससुराल वालों ने पुलिस या 100 डायल को सूचित नहीं किया| सम्पूर्णा ससुराल में सबसे छोटी बहू थी और कमरे में राहुल के नहीं होने से अकेले ही सोती थी लेकिन मौत के बाद भी सम्पूर्णा के कमरे का दरवाजा खुला रहना अप्राकतिक मौत में संदेह व्यक्त करता है| गुड्डू की पत्नी 10 साल से गुड्डू से अलग क्यों ???सम्पूर्णा की मौत के बाद राहुल भोपाल से कैसे रीवा कैसे आया ??
२-सम्पूर्णा की मौत की खबर पुलिस को ससुराल के मायके के लोगों ने दी थी जबकि पुलिस के पहुचने के पहले ही सम्पूर्णा अपने पलंग पर लेटी हुई मृत अवस्था में मिली थी जबकि सम्पूर्णा के जेठ गुड्डू भी घर में था|गुड्डू को सम्पूर्णा के मोबाइल का पासवर्ड कैसे पता था जबकि गुड्डू सम्पूर्णा की मौत के बाद उसका मोबाइल चला रहा था ????यह कैसा रहस्य ???
3-दिनांक 4 अप्रैल २०२१ की रात को सास व जेठ गुड्डू से लड़ाई झगडा,मारपीट व वाद-विवाद हुआ था जिसकी सूचना सम्पूर्णा ने अपनी बहन आशा को बताई थी और रात्रि के एक बजे तक सम्पूर्णा का व्हाट्स अप ऑनलाइन शो हो रहा है,जिन्होंने मौत की सूचना भी पुलिस को नहीं दी है| अतः जांच की जाए |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
RESPONDENT-3-. मृतका की सास शांतिदेवी विश्वकर्मा, निवासी-लखौरीबाग़ रीवा| आरोप का विवरण-१-शांति देवी ने पिछले दिनों सम्पूर्णा से खाना फेकने को लेकर विवाद हुआ था,लेकिन घटना दिनांक 5 अप्रैल २०२१ को संपूर्ण के घर केवल जेठ गुड्डू उसका पुत्र कान्हा व सास थी ऐसा कान्हा ने मृतका के परिजनों को बताया था |आखिर कहाँ है सम्पूर्णा का लैपटॉप ??
२-सम्पूर्णा के साथ अमानवीय व्यवहार करने के साथ साथ सास शांति आरती अंजू ज्योति मानसिक प्रताड़ना व घोर यातनाये देते थे| घटना के वक्त सास कहा थी और आपसी विवाद मे कौन शामिल था राहुल की दूसरी पत्नी की जानकारी राहुल की माँ को है या नहीं यह भी जांच का विषय हैं|
3-सम्पूर्णा की मौत वाले दिन उसके कमरे का दरवाजा अंदर से क्यों बंद नहीं था जबकि वह सबसे छोटी बहु थी ???मौत के बाद सम्पूर्णा के कमरे का दरवाजा किसने खोला ??
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
RESPONDENT-4- मृतका के बड़ी ननद आरती व उसके ,निवासी- लखौरीबाग़ रीवा| आरोप का विवरण-१-सम्पूर्णा एक रिसर्च स्कॉलर थी व mphil पास थी जलनवश समूह बनाकर जीवन बर्बाद करने के उद्देश्य से ज्योति आरती को भी अपनी बातो में फसाकर सुनियिजित तरीके से क्रूर व्ववहार कर मानसिक प्रताड़ित किया गया है|
२-सम्पूर्णा की मौत के जिम्मेदार मुख्य रूप से राहुल व उसके परिजन ही हैं,जिनके द्वारा मानसिक रूप से परेसान कर कार लाने का दवाब डाला गया था | अतः जांच की जाए |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
RESPONDENT-5- मृतका के ननद-नंदोई ज्योति व उसके पति निवासी-ग्राम बीड़ा जिला-रीवा| आरोप का विवरण-१-घटना की मुख्य आरोपी ज्योति ने अंजू के साथ मिलकर दहेज़ की मांग व क्रूरता की गई है इनके मोबाइल की जांच की जाए |सम्पूर्णा को समूह बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है| क्या ज्योति व उसके पति और अंजू ही मानसिक प्रताड़ना व निजी जीवन मे हस्तक्षेप के असली गुनाहगार है ???
२-मुख्य आरोपियों में राहुल व ज्योति छोटी नन्द,व राहुल की भांजी व उसके पति निवासी बीड़ा रीवा व सम्पूर्णा की मौत के जिम्मेदार है जो ससुराल में अभद्र व्यवहार व सामाजिक बदनामी के साथ ही भरपेट भोजन भी नहीं देते थे|क्या अंजू ज्योति की जेठानी और मायके से मामी है??? बेहद संदेहास्पद मामला ??
3-वही राहुल ने मृतका के भाई से फ़ोन में अभद्र व्यवहार करते हुए पिता को भी 4-5 माह पूर्व फ़ोन से दहेज़ न देने पर खून के आंसू रुलाने की बात कही थी | आखिर मृतका के पिता से क्या चाहता था राहुल ???ज्योति के पति का क्या है रोल ??
4-मृतका के पति के रिश्तेदार (राहुल के रिश्तेदार) व अंजू के पति लल्लू निवासी विश्वकर्मा मंदिर के पास ग्राम बीड़ा जिला रीवा द्वारा व ज्योति विश्वकर्मा (ननद) निवासी बीड़ा जिला रीवा द्वारा लगातार 3 वर्ष से मृतक सम्पूर्णा विश्वकर्मा को एक लाख रूपए व कार को लेकर अपनी माँ के साथ मिलकर सम्पूर्णा के निजी जीवन में हस्तक्षेप व कमेंट्स करके घरेलू वाद विवाद की परिस्थितियां निर्मित की गई जिससे सम्पूर्णा अपने ससुराल से अलग रहे मजबूर हुई थी |सम्पूर्णा को फांसी के फंदे पर लटकते किसने देखा कड़ी पूछताछ आवश्यक है | अतः जांच की जाए |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
RESPONDENT-6-मृतका के जेठ-गुड्डू विश्वकर्मा का २० वर्षीय पुत्र कान्हा निवासी-लखौरीबाग़ रीवा| आरोप का विवरण-शांति देवी ने पिछले दिनों कान्हा की बातों में आकर सम्पूर्णा से खाना फेकने को लेकर विवाद किया था घटना दिनांक 5 अप्रैल २०२१ की सूचना गुड्डू द्वारा पुलिस को नहीं देना व मृतका का फासी के फंदे में लटका न होना बल्कि पलंग पर लेटी हुई मृत अवस्था में मिला जो आज तक एक रहस्य बना हुआ है जिसमे कान्हा से ही मामले का पर्दाफाश होगा|म्रत्यु के समय सम्पूर्णा के शरीर से गहने कान का झुमका भी नहीं था | अतः जांच की जाए | क्या मृतका के गहने भी चोरी हुए????
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
RESPONDENT-7-मृतका के मझिले जेठ-गुड्डू विश्वकर्मा के छोटे भाई,निवासी-लखौरीबाग़ रीवा|आरोप का विवरण-१-सम्पूर्णा ससुराल में सबसे छोटी बहू थी और कमरे में राहुल के नहीं होने से अकेले ही सोती थी लेकिन मौत के बाद भी सम्पूर्णा के कमरे का दरवाजा खुला रहना अप्राकतिक मौत में संदेह व्यक्त करता है| आखिर घटना के बाद पुलिस को सूचना क्यों नही दी ?? क्या राहुल रीवा में ही किराए के मकान में दूसरी पत्नी के साथ रहता था ??
२-सम्पूर्णा की मौत कि खबर पुलिस को ससुराल के मायके के लोगों ने दी थी जबकि पुलिस के पहुचने के पहले ही सम्पूर्णा अपने पलंग पर लेटी हुई मृत अवस्था में मिली थी जबकि सम्पूर्णा के जेठ गुड्डू भी घर में था| क्या सम्पूर्णा फांसी पर लटकी हुई पुलिस को दिखी ???
3-दिनांक 4 अप्रैल २०२१ की रात को सास व जेठ गुड्डू से लड़ाई झगडा व वाद-विवाद हुआ था जिसकी सूचना सम्पूर्णा ने अपनी बहन आशा को बताई थी और रात्रि के एक बजे तक सम्पूर्णा का व्हाट्स अप ऑनलाइन शो हो रहा है|घटना के दिन की चैटिंग डिटेल कहा गई ???
4-ऐसी सभी परिस्थितियां दिनांक 5 अप्रैल २०२१ को सम्पूर्णा की ससुराल में हुई संदिग्ध मौत में राहुल व उसके परिवारजनों पर शक उत्पन्न हो रहा है जिन्होंने मौत की सूचना भी पुलिस को नहीं दी है| अतः जांच की जाए | क्या गुड्डू ने सुसाइड नोट छुपाया ??व व्हाट्स अप्प डिटेल भी डिलीट किया????
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अतः श्रीमान आई.जी रीवा जोन से निवेदन है कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से समाजशास्त्र की ३२ वर्षीया शोध छात्रा श्रीमती सम्पूर्णा विश्वकर्मा की दिनांक 5 अप्रैल २०२१ को ससुराल लखौरीबाग रीवा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अप्राकतिक मौत से परिजनों व गाँव बमुरिहा तहसील मऊगंज में व्यापक शोक व दुःख का वातावरण निर्मित हुआ है व के 80 वर्षीय पिता श्री राम प्रपंच विश्वकर्मा भूखे प्यासे 8 दिन से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही व न्याय के लिए तरस रहे है|वही मृतका के गरीब पिता व भाई द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों से कई बार निष्पक्ष जांच करने करबद्ध निवेदन व आवेदन दे चुके है |मृतका के गाँव व परिजनों में ब्यापक शोक व्याप्त है |
‘’
----------------------------------------------------------------------------------------------
घटना दिनांक- 5 अप्रैल २०२१ रिपोर्टकर्ता आवेदक का पूरा नाम पता
घटना स्थान-लखौरी बाग़,रीवा सुरेशचन्द्र विश्वकर्मा (मोबाइल—9179654720)
पिता-श्री रामप्रपंच विश्वकर्मा निवासी
जिला-रीवा

Similar Post You May Like

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

  • मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत

    मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिला मुख्यालय में घटी वीभत्स घटना, उधर नईगढ़ी क्षेत्र में दो महिलाएं घायल मऊगंज में प्रकृति ने ढाया कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन की मौत मऊगंज जिले में शनिवार की शाम प्रकृति ने कुछ इस कदर कहर ढाया की तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक किशोर सह

ताज़ा खबर