मध्यप्रदेश के 230 अफसरों की जांच लटकाए बैठे हैं शिवराज - कुंवर सिंह

By mnnews24x7.com Mon, Nov 23rd 2020 मिसिरगवां समाचार     

मध्यप्रदेश के 230 अफसरों की जांच लटकाए बैठे हैं शिवराज - कुंवर सिंह

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कुंवर सिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार व शिवराज सिंह पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए सिर्फ कोई घोषणा ना करें आप ने यह कहा की भ्रष्टाचारी अफसर की शिकायत पर इनाम देंगे यह रही लिस्ट और इनाम घोषित करेंगे ये रहे प्रकरण आपके राज में ये अफसर खूब फले फुले, कुछ रिटायर भी हो गए।
सुधी रंजन मोहंती की लोकायुक्त जांच चलते देश में पहली बार यह कहकर पदोन्नति कर दी गयी कि अगर जांच में अपराधी पाया गया तो उनकी पदावनति कर दी जायेगी। डॉ. राकेश राजोरा, अजीता वाजपेयी अरूण भटट्, रमेश शिवराम थेटे, उज्जैन में पदस्थ कलेक्टर बृजमोहन शर्मा, संभागायुक्त अरूण पांडे सहित दर्जनों अफसर कमाई के पदों पर बैठकर खूब रिश्वत खा रहे है।
कभी ग्वालियर में पदस्थ आयुक्त नगर निगम एसके वाष्र्णेय पर जांच प्रकरण क्रमांक 356/93 दिनांक 9.9.98 से दर्ज है। निकुंज श्रीवास्तव जब छिंदवाड़ा कलेक्टर थे तब उन पर जांच प्रकरण क्रमांक 381/2009 जो 14.01.2010 को दर्ज हुआ। बृजमोहन शर्मा तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा के पद पर रहकर मनरेगा में हेराफेरी और फर्जी खरीदी करने पर लोकायुक्त में जांच प्रकरण 238/09 दिनांक 14.01.2010 दर्ज हुआ। बृजमोहन शर्मा वर्तमान में उज्जैन कलेक्टर है। मनीश श्रीवास्तव कलेक्टर शिवपुरी थे तब दो प्रकरण जांच 337/07 दिनांक 14.01.2010 दर्ज है। अरूण पांडे पूर्व कलेक्टर रायसेन व वर्तमान में संभागायुक्त उज्जैन के पद पर पदस्थ है। रायसेन के एक मामलें में जांच प्रकरण 208/5 दर्ज है।
अशोक देशवाल तत्कालीन अपर कलेक्टर ग्वालियर अपराध क्रमांक 01/2008 धारा 13 (1) डी 13 (2) पीसी एक्ट 1988 व धारा 420, 467, 474, 120 बी, 34 भादवि। श्रीमती भारती देशवाल के नाम से ग्राम मेहरा की 24 बीघा भूमि ग्राम दुरावली में बताकर शासन को हानि पहुंचाने की नियत से रजिस्ट्री में ग्राम मेहरा जोड़कर नामांतरण कराये जाने के संबंध में मामला दर्ज है। दिनांक 5-8-2010 प्रकरण में देशवाल के विरूद्ध अभियोजन स्वीकृति नहीं दिये जाने का आदेश जारी किये। इस संबंध में भारत सरकार से 30.04.2011 से निर्णय अपेक्षित है। श्रीमती अजीता वाजपेयी तत्कालीन सदस्य मप्र विद्युत मंडल जबलपुर क्रमांक 46/04 धारा 13 (1) डी, 13(2) मुनिअ एवं धारा 120 बी भादवि अनियमितताओं के मामलें में दर्ज हुआ। दिनांक 28.07.2011 को प्रकरण में अभियोजन अस्वीकृति का निर्णय लिया गया। 24.10.2011 को विधि विभाग नें अभियोजना अस्वीकृतिक का आदेश जारी कर दिया। रमेश शिवराम थेटे तत्कालीन संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण जबलपुर अपराध क्रमांक 68/2002 गलत जानकारी देकर पर्सनल ऋण बैंको से प्राप्त करना। प्रकरण क्रमांक 68/2002 विशेष प्रकरण क्रमांक 03/2009 धारा 13 (1) ई, 13 (2) पीसी एक्ट 1988 अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने, चेक बाउंस होने जैसे आरोप है।राघचन्द्रा तत्कालीन आयुक्त गृह निर्माण मंडल भोपाल अपराध क्रमांक 165/2002 धारा 13 (1) डी, 13 (2) पीसी एक्ट 1988 एवं 120 भादवि कटनी मेसर्स अल्फर्ट प्रा लि कटनी से 72 एकड़ कृषि भूमि 7.20 करोड़ रू. में क्रय कर शासन को हानि पहुंचाने के संबंध में। सुधी रंजन मोहंती तत्कालीन प्रबंध संचालक मप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम भोपाल अपराध क्रमांक 25/2004 धारा 13 (1) डी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अध्यादेश 1988 एवं धारा 120 बी, 409, 420, 467, 468 भादवि इंटर कॉर्पोरेट डिपाजिट के वितरण में अनियमितताएं। दिनांक 23.05.2011 प्रकरण में अभियोजन स्वीकृति का निर्णय लिया जाकर विधि विभाग द्वारा 19 दप्रसं के अंतर्गत 27.06.2011 को अभियोजन स्वीकृति जारी हो चुकी है। श्रीमती अंजु सिंह बघेल तत्कालीन कलेक्टर कटनी अपराध क्रमांक 103/10, राजकुमार पाठक आईएएस जांच प्रकरण क्रमांक 84/10, केपी राही, तत्कालीन कलेक्टर डिंडौरी निषांत बरबड़े तत्कालीन सीईओ जिला पंचायत रीवा जांच प्रकरण क्रमांक 235/10, सुखवीर सिंह तत्कालीन कलेक्टर सीधी प्रकरण क्रमांक 232/10, सलिना सिंह तत्कालीन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग भोपाल जांच प्रकरण क्रमांक 107/09, अजातशत्रु श्रीवास्तव तत्कालीन कलेक्टर उज्जैन जांच प्रकरण क्रमांक 199/10, अरविन्द जोशी तत्कालीन प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग जांच प्रकरण क्रमांक 132/09, एनके सिंह तत्कालीन राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल जांच प्रकरण क्रमांक 25/06, नवनीत कोठारी तत्कालीन कलेक्टर बालाघाट व अन्य जांच प्रकरण क्रमांक 446/10, अरूण कुमार भटट तत्कालीन आबकारी आयुक्त जांच प्रकरण क्रमांक 294/11, 196/11 एवं 329/11, पंकज राग प्रबंध संचालक पयट्रन विकास निगम जांच प्रकरण क्रमांक 410/11, राजेश राजोरा 390/09, सीबी सिंह तत्कालीन आयुक्त नगरनिगम इंदौर जांच प्रकरण क्रमांक 143/10, 426/10, 436/10, 109/11, राघव चन्द्रा तत्कालीन प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन व सी बी सिंह जांच प्रकरण क्रमांक 460/10, राकेष श्रीवास्तव पूर्व कलेक्टर इंदौर व पूर्व कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह इंदौर जांच प्रकरण क्रमांक 84/11 दर्ज है। मदन मोहन उपाध्याय, मनोहर अगनानी, सुधीर रंजन मोहंती, मनोज झालानी, राकेश राजोरिया व योगीराज शर्मा जांच प्रकरण क्रमांक 477/11, एमए खान जांच प्रकरण क्रमांक 436/09, आरएस जुलानिया जांच प्रकरण क्रमांक 497/10, मोहंती 54/10, अवनि वैश्य पूर्व मुख्य सचिव 232/11, एसके मिश्रा पूर्व सचिव खनिज संसाधन जांच प्रकरण क्रमांक 325/11, अरविन्द जोशी व टीनू जोशी प्रकरण क्रमांक 107/10 की जांच लंबित, सीबी सिंह पूर्व आयुक्त नगरनिगम इंदौर अभियोजन स्वीकृति हेतु 18.11.2011 से लंबित, योगेन्द्र शर्मा पूर्व आयुक्त नगर निगम इंदौर जांच लंबित प्रकरण क्रमांक 3/2012, अजय आचार्य पूर्व प्रबंध संचालक एमपीआयडीसी भोपाल प्रकरण क्रमांक 25/04 दिनांक 24.09.2007 को चालान पेश पूरक चालान हेतु विवेचना जारी, एमके अग्रवाल पूर्व संयुक्त आयुक्त भू-अभिलेख प्रकरण क्रमांक 8/06 विवेचनाधीन, उमाकांत सामल पूर्व प्रमुख सचिव अपराध क्रमांक 2/08 विवेचनाधीन, रामकिंकर गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण इंदौर जांच प्रकरण क्रमांक 11/08, उमाकांत सामल पूर्व प्रमुख सचिव आवास एवं पर्यावरण जांच प्रकरण क्रमांक 6/09 का चालान 30.06.2011 को पेश पूरक विवेचना जारी, पी नरहरि पूर्व कलेक्टर सिवनी जांच प्रकरण क्रमांक 20/08 जांच जारी है। पी राघवन पूर्व प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम भोपाल का चालान 29.06.2006 पेष किया। एमएम मूर्ति पूर्व प्रबंध संचालक मप्र लेदर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का चालान 30.12.2011 को पेश कर दिया गया। यदि शिवराज सिंह जी के पास थोड़ी भी नैतिकता है और घोषणा वीर का खिताब नहीं लेना है तो इन अफसरों पर कार्यवाही करके दिखाएं
भवदीय
कुंवर सिंह पटेल
सदस्य मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Similar Post You May Like

  • मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह

    मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह

    मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह ==================== हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ==================== रीवा 14 मई 2025.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद बयान मामले में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ

  • माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना

    माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना

    माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना। रीवा/ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहा लड़कियां अब्बल रही वही लड़को ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों के साथ बाजी मारी है। इसी कड़ी में सेंटर एकेडमी स्कूल रीवा में अध्यननरत कक्षा 10वी का छात्र प्रतिभा पटेल ने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अभिनव के पिता अजय कुमार

  • दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी

    दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी

    दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी। रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद प्रदेश का जनमानस सरकार के ढुलमुल रवैया और सरकारी तंत्र से परेशान है। तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो चुनावी वादे किए थे उनमें से महत्वपूर्ण वादे अभि तक पूरे नहीं हुए लेकिन कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ज

  • मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    पुलिस अधीक्षक जिला रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना मनगवां के ग्राम मनिकवार नम्बर 02 में दिनांक 27.02.2025 के रात्रि को हुये सनसनीखेज हत्या काण्ड के अपराध क्र. 87/2025

  • भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही  जनता

    भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता

    मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा

  •  मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी

    मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी

    मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे

  • दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग

  • प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र  रायपुर जनपद पंचायत सीईओ  भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    *प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म

  • छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब

    छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब

    *छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक

  • हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र

    हत्या, भीड़ का हमला और अब ट्रिपल डेथ, मऊगंज फिर बना सनसनी का केंद्र

    misirgwan news: मध्य प्रदेश : नवगठित मऊगंज जिला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में जिले के गढ़रा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. यह घटना 14 मार्च को कड़ा गांव में हुई हत्या और पुलिस पर हमले के बाद सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. सूत्रों के अनुसार, 14 मार्च को गड़रा गांव में एक व्यक्ति को बंध

ताज़ा खबर