*18 साल पहले मिली थी नौरादेही अभ्यारण्य में चीता लाने मंजूरी अब भी दहाड़ का इंतजार*

By mnnews24x7.com Mon, Oct 5th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*18 साल पहले मिली थी नौरादेही अभ्यारण्य में चीता लाने मंजूरी अब भी दहाड़ का इंतजार*
----------------------------------------
*जनवरी में सुप्रीम कोर्ट तक से मिल चुकी है मंजूरी फिर भी खटाई में प्रोजेक्ट*
----------------------------------------
*विशाल रजक तेन्दूखेड़ा/दमोह!* भारत में विलुप्त हो चुके चीता की दहाड़ दोबारा प्रदेश में गूंजे इसके लिए नौरादेही अभ्यारण्य की जगह को उपयुक्त मानते हुए 2002 में तकनीकी तो मिल गई थी लेकिन इसके बाद से खटाई में गया यह प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हो सका है लोगों को 18 साल बाद भी चीते का इंतजार है तीन जिलों की सीमा पर बसे इस अभ्यारण्य में बाघ से लेकर अन्य जानवर भी पहले से मौजूद हैं हालांकि पर्यटन के लिहाज से अब तक यहां कुछ नहीं है जिसका एक कारण अभ्यारण्य में चीतों को लाने की तैयारी भी बताई गई है विभाग के अनुसार अभ्यारण्य की बसाहट को देखते हुए 2002 में यहा चीता लाने सरकार ने प्रोजेक्ट तैयार किया गया जिसके लिए तकनीकी स्वीकृति भी दी गई थी इसके बाद यह मामला खटाई में चला गया था वर्षों तक इस मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई थी 2018 में इस फाइल को फिर से चलाया गया था
*करीब दस साल पहले बनी थी योजना*
भारत में लुप्त हो चुके चीतों को वापस लाने की कल्पना वर्ष 2009 में की गई थी और उसके लिए योजना का खाका तैयार किया गया था लेकिन कई वन्य प्रेमियों द्वारा विदेशी जमीन के चीतों के लिए भारतीय क्षेत्र उपयुक्त ना होने का हवाला देने पर यह योजना ठंडे बस्ते में पड़ गई लेकिन वन्य प्राणियों से जुड़ी संस्थाओं वन विभाग नामीबिया चीता कन्जर्वेशन द्वारा ने चीतों की सुरक्षा व रहवास के लिए भारत को बेहतर मानते हुए रहवास के लिए भारत को बेहतर मानते हुए यहां उनके लिए उचित माहौल तैयार होने की बात कही जिसके बाद इस योजना को दोबारा आगे बढ़ाया गया था
*चीता के लिए दर्जनों गांव विस्थापित*
तत्कालीन डीएफओ ने नौरादेही अभ्यारण्य के इस प्रोजेक्ट को गति देने का प्रयास किया कई तरह की मंजूरी भी इसके लिए दिलाई गई और पहले चरण में 6 चीतों को साउथ अफ्रीका से लाने की मंजूरी भी मिल गई थी दोनों देशों से तैयारी अब चीतों के आने का इंतजार किया जा रहा था लेकिन फिर अधिकारी बदला और मामला खटाई में चला गया इस बीच अभ्यारण्य की जद में आ रहे 20 से अधिक गावों को भी विस्थापित कर चीता के लिए जगह खाली करा ली गई थी बीते एक साल से इस प्रकरण को लेकर कोई भी गतिविधि विभाग की ओर से सामने नहीं आई है
*अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होते है संरक्षण के प्रयास*
दरअसल लुप्त प्राय या हो चुके वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जाते हैं और इसके लिए इस क्षेत्र से जुड़ी हुई अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजेर्वेशन नेजर (आईयूसीएन) द्वारा ट्रांसलोकेशन यानी स्थांतरण की पहल की जाती है इसके पीछे मंश यह होती है कि कोई भी लुप्तप्राय प्राणी को आबादी एक ही स्थान पर ना रहे ताकि एकाएक किसी अनहोनी समस्या या बीमारी के चलते उनकी प्रजाती व आबादी पर खतरा न आए ऐसे में अफ्रीका में मौजूद चीतों का संरक्षण भी अन्य स्थानों पर रखकर किया जाएगा इस सोच को मूर्त रूप देने के लिए जिसके लिए भारत में नौरादेही अभ्यारण्य चुना गया था
*सुप्रीम कोर्ट से भी मिल चुकी है अनुमति*
मध्यप्रदेश में चीता को लेकर जनवरी 2020 में आए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले में स्पष्ट किया गया है कि नौरादेही अभ्यारण्य में चीयो को बसाने के लिए अनुकूल जगह है तो बसाया जाना चाहिए नौरादेही अभ्यारण्य को इसके लिए उपयुक्त भी माना गया है माना जा रहा है कि वर्षों से खटाई में पड़े इस प्रोजेक्ट के सभी रास्ते क्लीयर होने के बाद अब चीतों को जल्द ही अभ्यारण्य में लाया जाएगा लेकिन नौ महीने बाद भी पहल नहीं है
*चीता के लिए विस्थापित गांव में तैयार किया गया था जंगल*
करीब दो वर्ष पूर्व नौरादेही में चीता लाने की तैयारियां बड़े जोरों शोरों से चल रही थी चीता के लिए सबसे जरुरी होता है घास का मैदान इसलिए यहां ऐसा जंगल तैयार किया गया था जहां सबसे अधिक घास मौजूद है क्योंकि चीता घास के बीच छिपकर अपना शिकार करता है जानकारी के अनुसार नौरादेही के विस्तार के लिए कई गांव का विस्थापन किया गया है और उन्हीं गांव में चीता के रहने के लिए घास का मैदान तैयार किया गया था जो आज बिलकुल तैयार है चीता दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला प्राणी है एक अनुमान के मुताबिक उसकी दौड़ने की रफ्तार110 से 120 किमी प्रति घंटा रहती है वर्ष 1947 में आखरी बार चीता भारत में देखा गया था इसके बाद यह प्रजाति भारत से पूर्ण रूप से विलुप्त हो गई
*नजदीक से निहारिए नौरादेही की खासियतें*
(1)-नौरादेही अभ्यारण्य की स्थापना 1975 में की गई थी उस समय इसे भेड़ियों का प्राकृतिक आवास घोषित किया गया था
(2)- साल 1984 में अभ्यारण्य को वन मंडल का दर्जा दिया गया था
(3)- प्राकृतिक रूप से यहां साल 2006 से 08 तक 12बाघ स्वच्छंद विचरण करते रहे हैं
(4)- बीते दो साल में कान्हा और बांधवगढ़ से यहां बाघ बाघिन को लाकर बसाया गया था
(5)- बाघ किशन बाघिन राधा के मिलने के बाद तीन शावकों होने से कुनबा पांच बाघों का हो गया है
(6)- अभ्यारण्य सागर दमोह व नरसिंहपुर जिले की सीमाओं को छूते हुए कुल 1197 वर्ग किलोमीटर में बसा है
(7)- नाइट विजन कैमरे अभ्यारण्य में लगाए गए हैं ड्रोन से मोनिटरिंग की जा रही है
*अभ्यारण्य में 8 मई 2019 को जन्मे थे तीनों शावक*
नौरादेही अभ्यारण्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा अभ्यारण्य है जो सबसे अधिक क्षेत्रफल में है मार्च2018 में बाघिन राधा और अप्रैल 2018 में यहां नर बाघ किशन को लाया गया था जिन्होंने एक साल बाद 8 मई 2019 को तीन शावकों को जन्म दिया था जो आज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और लगातार अपनी मां राधा से शिकार की बारीकियां सीख रहे हैं जिन्हें मिलाकर पांच बाघों का कुनबा अभ्यारण्य में मौजूद है
*ऐसा है चीता प्रोजेक्ट*
भारत में विलुप्त हो चुके चीता को वापस लाने के लिए सरकार पुनर्वास योजना लाई थी जिसके तहत चीतों को बसाने योग्य अभ्यारण्यों की जानकारी ली गई थी विशेषज्ञों के निरीक्षण के बाद नौरादेही को उपयुक्त माना गया था और तकनीकी स्वीकृति मिली थी इसके बाद भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून ने नौरादेही अभ्यारण्य को चुना था इसके बाद यहां चीता लाने की तैयारी थी नेशनल टाइगर कंजेर्वेशन अथॉरिटी एनटीसीए को प्रोजेक्ट की पूरी तैयारी होना बताया था इसके बाद बताया गया था कि 6 चीते साउथ अफ्रीका से नौरादेही में जल्द आएगी
*यह है भविष्य की योजनाएं*
केंद्र और राज्य सरकारें नौरादेही वन्य अभ्यारण्य को गांधी नेशनल पार्क घोषित करने जा रही है जिसका प्रस्ताव वन विभाग पहले ही तैयार कर चुका है वही अभ्यारण्य में पर्यटन को भी विकसित करने की कई योजनाएं है जिनसे यह पर्यटन का केंद्र बनेगा
*जबलपुर मार्ग से लाने की बनाई गई थी योजना*
डेढ़ साल पहले नौरादेही में चीता लाना बिलकुल तय हो गया था उस दौरान अधिकारियों ने बताया था कि उसे हवाई मार्ग द्वारा सबसे पहले डुमना जबलपुर लाया जाएगा और वहां से जबलपुर सड़क मार्ग से पाटन होते हुए नौरादेही अभ्यारण्य में शिफ्ट किया जाएगा यदि उस समय चीता यहां आ गया होता तो पूरे भारत में नौरादेही एकमात्र ऐसा जंगल होता जहां चीता देखने मिलता और पर्यटन को बढ़ावा मिलता
*फैक्ट फाइल*
(अभ्यारण्य में कोर एरिया में बसें है 74 गांव)
----------------------------------------
(अभ्यारण्य के बाहरी हिस्से में बसें है 143 गांव)
----------------------------------------
(विस्थापन की जद में आने वाले गांव है 72)
----------------------------------------
(अभी तक विस्थापित हो चुके हैं 13 गांव)
----------------------------------------
(भविष्य में विस्थापित होने वाले हैं 59 गांव)
----------------------------------------
(विस्थापित किए गए परिवारों की संख्या 1903)
----------------------------------------
*219 में से72का होगा विस्थापन*
नौरादेही अभ्यारण्य क्षेत्र में कुल 219 गांव है इसमें से अभ्यारण्य में जंगल के अंदर 74गांव बसे हैं इनमें से 72गांव सीधे तौर पर कोर एरिया में बसे है इनको प्राथमिकता से विस्थापित किया जाना है इनमें से अभी अ 13 गावों को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है बाकी के 59 गांवों का भी सर्वे हो चुका है वर्तमान में नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य का विस्तार 12 सौ वर्ग किलोमीटर है यह सागर दमोह और नरसिंहपुर तीन जिलों तक की सीमा में फैला हुआ है इसमें छह रेंज है सर्रा झापन मोहली सिंगपुर नौरादेही और ढोंगर शामिल हैं
*इस कारण हुए भारत से विलुप्त*
कभी चीतों को जंगली क्षेत्र में सामान्य रूप से देख जाने वाले भारत में इनमें विलुप्त होने के कई कारण है जिसमें कम होता जंगली क्षेत्र जंगली क्षेत्रों में मानव आवादी का ज्यादा से ज्यादा दखल लगातार किए गए शिकार इसके अलावा मौसम में आया परिवर्तन भी इसके लिए जिम्मेदार है लेकिन आशा जताई जा रही है कि पुरानी गलतियों से खीख लेते हुए अब इस विलुप्त हो चुकी प्रजाती का संरक्षण बेहतर ढंग से किया जाएगा
*अभी कोई तैयारी नहीं*
नौरादेही की नवपदस्थ डीएफओ राखी नंदा ने बताया कि चीता प्रोजेक्ट को लेकर अभी कोई तैयारी उनके आने के बाद समझ नहीं आई है यह प्रोजेक्ट किस स्थिति में है इसकी जानकारी प्रोजेक्ट फाइल देखकर ही दी जा सकती है
*राखी नंदा डीएफओ नौरादेही अभ्यारण्य सागर मप्र*

Similar Post You May Like

  • किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

ताज़ा खबर