*भाजपा इंसानियत को ही खत्म करना चाहती है- सांसद राजमणि पटेल*

By mnnews24x7.com Fri, Oct 2nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*भाजपा इंसानियत को ही खत्म करना चाहती है- सांसद राजमणि पटेल*
*किसान बिल के विरोध में कांग्रेस ने मनाया किसान मजदूर बचाओ दिवस,दिया मौन धरना व गिरफ्तारी*
रीवा 2 अक्टूबर / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संभागीय कमिश्नर के सामने किसान मजदूर बचाओ दिवस का आयोजन कर देश के महापुरुषों को याद किया वही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी व राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के साथ मोदी व योगी की पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरोध में आधे घंटे का मौन धरना देकर गिरफ्तारी दी उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत ने की जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डॉ मुजीब खान डीपी सिंह पूर्व सांसद देवराज सिंह पूर्व विधायक विद्यावती पटेल पूर्व विधायक राम गरीब बनवासी कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रामाशंकर सिंह पटेल , गिरीश सिंह श्रीमती बबीता साकेत जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक डॉ एस एस तिवारी शिव प्रसाद प्रधान गोविंद तिवारी गजेंद्र दुबे कुँवर सिंह महमूद खान रमेश पटेल लखन खंडेलवाल मखदूम खान चक्रधर सिंह लाल जी मिश्रा वसीम राजा अब्दुल सहित मिस्त्री उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि कांग्रेस वह भाजपा के विचारों में यह फर्क है कि भाजपा इंसानियत को खत्म करना चाहती है और कांग्रेश इंसानियत को बचाना चाहते आज देश में जो माहौल गोडसे की विचारधारा ने निर्मित की है उसमें गांधी को मानने वाले सभी कांग्रेश के लोगों को इंसान बनकर इंसान बचाने के लिए लड़ना होगा तभी भारत देश सुरक्षित रह पाएगा उन्होंने आगे कहा कि पूर्वजों ने जो भी कुर्बानी दी वह अपने लिए नहीं थी बल्कि आने वाली पीढ़ी व देश के लिए थे आज जरूरत है हम सबको अपनी पीढ़ी को कुछ देने की उन्होंने मोदी सरकार द्वारा सदन में बिना चर्चा के पास किए गए किसान बिल को लोकतंत्र की हत्या बताते कहा कि देश के संविधान में यह प्रावधान था कि किसी भी कानून को पारित करने के पहले सदन में चर्चा होनी चाहिए लेकिन मोदी जी ने देश के उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों व मजदूरों को गुलामी बनाने के उद्देश्य से बिना चर्चा किए ही किसान बिल पास कर दिए जो भाजपा के प्रजातांत्रिक चरित्र को दर्शाता वही जिला ग्रामीण अध्यक्ष भगत शुक्ला ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के साथ मोदी व योगी की पुलिस द्वारा जो बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई उसके निंदा करते हुए कहा कि हर एक कांग्रेश के कार्यकर्ता को संगठित होकर गांधी जी के विचारों फासिस्टबादी अंग्रेजों की नीति पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी का पुरजोर विरोध करते हुए लड़ना होगा तभी हमारे देश का किसान मजदूर युवा व्यापारी सुरक्षित होगा उन्होंने यह भी कहा कि जब सत्ता पुलिस के दम पर विपक्ष को दवाया तो यह मानना चाहिए कि सरकार डगमगा रही है और यही हालात राहुल गांधी जी ने और प्रियंका गांधी जी ने कांग्रेस जनों के साथ संघर्ष करके भारतीय जनता पार्टी की कर दी है। सुबह 11:00 बजे से शाम 6 बजे तक चले धरना कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के अलावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मिश्रा मनीष नामदेव महेंद्र उपाध्याय नरेंद्र सिंह तिवारी सिद्ध नाथ पांडे प्रभाकर पटेल अरुण सिंह पिंटू गुरु प्रसाद तिवारी आनंद कुमार सिंह दिलीप तिवारी अखिलेश पटेल संजय तिवारी सुरेश प्रसाद मिश्रा जीतेंद्र सिंह डब्बू सहित बृजेंद्र पांडे डभौरा हनुमाना कांग्रेस नेता अखिलेश गुप्ता मऊगंज से राजू सिंह सेंगर मखदूम खान एनएसयूआई अध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल निपेन सिंह पिंटू राजकुमार शराब राम प्रभाव विश्वकर्मा राजेंद्र महिंद्रा नूर उल खान रवि तिवारी राम प्रताप वर्मा अश्वनी मिश्रा मुन्ना रामपुर बलिया सेवादल महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अरुणा तिवारी श्रीमती सत्य द्विवेदी विजयलक्ष्मी मिश्रा श्रीमती शांति तिवारी एडवोकेट प्रदीप शुक्ला सेवादल अध्यक्ष अजय तिवारी आनंद कुशवाहा मोहनलाल आदि ने भी संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोला कार्यक्रम के अंत में आधे घंटे का मौन रखकर हाथरस की बेटी के साथ हुए घृणित अपराध को देश के लिए कलंक बताते हुए अपराधियों को फांसी देने की मांग कर किसान विरोधी बिल वापस किए जाने का ज्ञापन पत्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम संभागीय आयुक्त के प्रतिनिधि को सौंपा तथा 1000 की संख्या में गिरफ्तारी देकर राहुल गांधी जी के साथ किए गए पुलिसिया बर्बरता का विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम में अशफाक खान श्रीप्रकाश तोमर विक्रम सिंह एडवोकेट बृजेंद्र सिंह एडवोकेट राजेंद्र मिश्रा सुलभ पांडे संजय तिवारी अमृतलाल मिश्रा कामगार अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता बिज्जी, पार्षद धनेंद्र सिंह पार्षद अकरम खान गंगा यादव निशांत सिंह बघेल अंकित सिंह श्याम निरंकारी राजेश नामदेव आसिफ अंसारी, रावेंद्र समुंद्र जुबेर खान प्रिंसू उमेश वर्मा सोहन सिंह लियाकत खान गुल अहमद माजिद खान अजहरुद्दीन अज्जू आदित्य त्रिपाठी राजेंद्र द्विवेदी रोहित सिंह सुभाष तिवारी सोनू कमलनयन पांडे राम कीर्ति शर्मा कुलवंत सिंह पीयूष पांडे प्रभात कुशवाहा विशाल कुशवाहा नागेंद्र वर्मा दीपक मौर्य मनोज सिंह चंदेल भाई जान शुक्ला लाला खान रामशरण कोरी चक्र प्राणी बृजवासी मिश्रा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस जन किसान मजदूर उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

  • किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

ताज़ा खबर