नेशनल हाईवें एनएच 30 में लूट करने वाले ​गिरोह धराया*

By mnnews24x7.com Fri, Aug 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     

जिला पुलिस सतना
*आमजन में विश्वास, आपराधियों में भय*

*नेशनल हाईवें एनएच 30 में लूट करने वाले ​गिरोह धराया*

*थाना अमरपाटन, थाना कोलगवां, एवं देहात थाना में ट्रक चालकों से मारपीट कर लूट करने वाले गिरोह के 05 आरोपी गिरफ्तार*

*आरोपीगणों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त 03 मोटरसायकल, मोबाईल व नगदी बरामद*

*श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना, श्री आर0 के0 शुक्ला एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन मे दिनांक 22.08.20 एवं 25.08.20 को देर रात ट्रक चालकों से लूट करने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से लूट का मशरुका मोबाइल, 03 अदद मोटर सायकल बरामद किया गया है ।*

*थाना अमरपाटन*
अपराध क्रमांक :— अपराध क्र0 358/20 धारा 394 ता0हि0
घटना का विवरण :- फरियादी ड्राइवर अनिल कुमार पाण्डेय पिता स्व0 श्री रामदुलारे पाण्डेय उम्र 40 वर्ष नि0 ग्राम गौरी थाना रावर्टसगंज जिला सोनभद्र उ0प्र0 का आज दिनांक 22/08/2020 को थाना आकर अज्ञात पांच व्यक्तियो द्वारा दिनांक 22/08/2020 की रात 01.30 बजे गुण्डा स्वामी ढाबा के पहले NH 30 रोड अमरपाटन मे लूटपाट करने की घटना की लिखित रिपोर्ट खुद की हस्ताक्षरित पेश कि ट्रक क्र0 UP70ET1784 मे ड्राइवरी करता हूँ। दिनांक 22/08/2020 को झूकेही से चूना लोड करके रेनूकोट उ.प्र. जा रहा था, रात करीब 01.30 बजे NH30 रोड मे अमरपाटन बाई पास मे गुण्डा स्वामी ढाबा के पहले एकांत स्थान मे ट्रक खडा करके दिशा मैदान किया जैसे ही ट्रक मे बैठा तभी दो मोटर सायकल मे पांच व्यक्ति आये और मेरे ट्रक के अन्दर पांच व्यक्ति घूस कर ट्रक के केवीन मे रखा 14000 रूपये निकाल लिये तथा मेरे साथ हाथ मुक्का से मारपीट किये और मेरा मोबाईल छुडा ले गये है, कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 394 ता0हि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

*थाना कोलगवां*
अपराध क्रमांक:— 1037/2020 धारा 392 भादवि.
फरियादी द्वारा दिनांक 22/08/2020 को चौकी बाबूपुर थाना कोलगवां में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर फरियादी द्वारा बताया गया कि मनकहरी बाबूपुर रोड में नहर की पुलिया के पास ट्रक के सामने पत्थर लगा कर, मेरे पास से 5500/ रुपये नगद एवं एक मोबाईल विवो कम्पनी का लूट लिया था।

*थाना देहात*
अपराध क्रमांक:—213/2020 धारा 392 भादवि.
दिनांक 25.08.20 को फरियादी दृगपाल ठाकुर ने थाने आ कर रिपोर्ट किया कि मैं अपनी गाड़ी DCM क्रमांक mp20 GB 3980 में कटनी से निरमा लोड कर के रीवा पहुचाने जा रहा था रात करीबन 1 बजे मैहर के आगे तृप्ति ढावा के पास गाड़ी रोका था उसी समय मेरे पास मोटरसायकल से 4 लोग आए जिसमे 3 लोग मेरी गाड़ी में अंदर आ गए मुझे बीच मे बैठा कर एक व्यक्ति गाड़ी चलाने लगा अमरपाटन तरफ़ चल दिये हाथ मे चाकू लिए थे मुझे धमका कर बोले कुछ बोलना नहीजब रिगरा के पास पहुंचे तो मेरे पर्स से 2000 रुपये और मोबाइल छुड़ा लिए बदमाशों में एक व्यक्ति मोटरसीयकल ले कर आया था उसी में चारो बैठ कर चले गए।

उक्त घटना की गंभीरता को देखतें ​​हुये पुलिस अधीक्षक सतना श्री रियाज इकबाल ने तत्काल टीमों का गठन कर के उक्त आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिया, जिसपर से अति0 पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी तथा SDOP मैहर आर0के0 शुक्ला के मार्गदर्शन में कारगर रणनीति के तहत दिनांक 26/08/2020 को थाना प्रभारी मनोज सोनी की टीम को विवेचना के दौरान हाइवे वाहन चेकिंग में संदेही मो0 रसीद, मो0 इजरफील उर्फ कल्लू, मो0 सोनू, संदीप चौरसिया, दिलीप वर्मा से वाहनो के बारे में पूछा गया जो किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत न करने पर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उक्त संदेहियों ने थाना अमरपाटन, थाना कोलगवां, एवं थाना देहात में लूट की घटना को स्वीकार किया गया।


*जप्त मसरुका:—* घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो पैसन प्रो व हीरो एच एफ डीलक्स एवं होण्डा साईन तथा लूटा गया मोबाइल तथा नकदी बरामद की गई।

*गिरफ्तार आरोपीगणः-*
1. मो0 रसीद उर्फ पुल्ली पिता लाल मोहम्मद उम्र 22 साल नि0 खारी थाना रामपुर बाघेलान
2. मो0 इसरफील उर्फ कल्लू पिता मोहम्मद अब्बास उम्र 21 साल नि0 खारी थाना रामपुर बाघेलान
3. मो0 सोनू पिता मोहम्मद सब्बीर उम्र 22 साल नि0 खारी थाना रामपुर बाघेलान
4. संदीप चौरसिया पिता रामसजीवन चौरसिया उम्र 26 साल नि0 लालपुर थाना अमरपाटन
5. दिलीप वर्मा पिता बाबूलाल वर्मा उम्र 24 साल नि0 लालपुर थाना अमरपाटन

*फरार आरोपीगण:—*
1. किरण साकेत नि0 सोनवारी थाना मैहर जो थाना देहात के अपराध में फरार है।

*सराहनीय भूमिका:—*
निरी0 मनोज सोनी थाना प्रभारी अमरपाटन, उपनिरी0 गोपाल चौबे थाना प्रभारी कोठी, 1. आर.पी मिश्रा ऊनि थाना प्रभारी देहात, उपनिरी0 अजय शुक्ला, उपनिरी0 एच0एल0 महतेल, उपनिरी0 संतोष उलाड़ी, प्र0आर0 258 समरजीत कोल, प्र0आर0 203 अजीत वर्मा, आर0 437 मयंक मिश्रा, आर0 366 आशीष रावत, आर0 806 संदीप तिवारी , आर0 302 अमित दीक्षित थाना अमरपाटन से, आर0 216 धर्मेन्द्र पाठक, आर0 738 अनूप मिश्रा थाना रामपुर बाघेलान से, आर. रमाकान्त तिवारी, अरबिंद सिंह थाना कोतवाली सतना, अभिषेक पाण्डेय थाना कोलगवां से,सउनि आर.बी द्विवेदी,प्रधान आर वीरेंद्र चौबे,आर रवि सिंह थाना देहात से तथा सायबर सेल सतना से प्र0आर0 दीपेश कुमार, आर0 विपेन्द्र मिश्रा का सरा​हनीय योगदान रहा।

Similar Post You May Like

  • किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

ताज़ा खबर