कुख्यात भू माफिया रमाकान्त विजयवर्गीय को एक बार फिर 10 अगस्त तक के लिये भेजा गया पुलिस अभिरक्षा में
कुख्यात भू माफिया रमाकान्त विजयवर्गीय को एक बार फिर 10 अगस्त तक के लिये भेजा गया पुलिस अभिरक्षा में
थाना कोहेफिजा द्वारा अब तक 32 मामले दर्ज कर 27 जुलाई से लिया था पुलिस अभिरक्षा में
आज दिनाँक को भू माफिया रमाकान्त विजयवर्गीय पिता बाबूलाल विजयवर्गीय निवासी निपनिया इन्दौर को थाना कोहेफिजा द्वारा पुलिस रिमाण्ड समाप्त होने पर माननीय न्यायालय श्री रोहित श्रीवास्तव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में प्रस्तुत किया तथा थाने के अपराध क्रमांक 507/20 धारा 420 भादवि की केस डायरी प्रस्तुत कर दिनांक 11.08.2020 तक पुलिस अभिरक्षा की मांग की गयी। उपस्थित अभियोजन अधिकारी मनोज त्रिपाठी द्वारा बताया कि थाना कोहेफिजा द्वारा आरोपी से पंचवटी कॉलोनी एयरपोर्ट रोड भोपाल से संबंधित कूट रचित दस्तावेज जप्त करने है आरोपी द्वारा अवैध रूप से भूमि का आवंटन कर धोकाधडी से पैसे प्राप्त किये गये है जिसके संबंध में पूछताछ की जानी है , प्रकरण विवेचनाधीन है जिसके कारण पुलिस अभिरक्षा देना नितान्त आवश्यक है। आरोपी के अधिवक्ता द्वारा पुलिस अभिरक्षा में दिये जाने का विरोध किया गया । न्यायालय द्वारा केस डॉयरी के अवलोकन उपरांत तथा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए आरोपी रमाकान्त विजयवर्गीय को 10 अगस्त 2020 शाम 4 बजे तक थाना कोहेफिजा की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया ।
मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि विदित है कि भू माफिया रमाकान्त के खिलाफ 138 आवेदन प्राप्त होने पर तथा चार अन्य एस.टी. प्रकरण लंबित होने पर माननीय न्यायालय श्रीमान आलोक अवस्थी 20 वे एडीजे द्वारा थाना कोहेफिजा को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में जांच दौरान आज दिनांक तक लगभग 32 प्रकरण दर्ज किये जा चुके है और भी प्रकरण दर्ज किये जाने की सम्भावना है । इसी प्रक्रम में दिनांक 05.08.2020 को 5 और प्रकरण दर्ज किये थे। जिसमें अपराध क्रमांक 507/2020 अन्तर्गत धारा 420 भादवि का प्रकरण भी सम्मिलित है, जो आवेदक रफत अली खान, मोहन कोटवानी, डॉक्टर उमेद अहमद की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जिसमें बताया गया कि 2007-08 में प्लॉट आवंटन और रजिस्ट्री कराने का आश्वासन देकर लाखो रूपये आरोपी ने हडप लिये है। भू माफिया आरोपी रमाकान्त विजयवर्गीय ने डिस्ट्रिीक्ट इन्फॉस्ट्रक्चर लिमिटेड के रूप में पंचवटी कॉलोनी एयर पोर्ट रोर्ड भोपाल में रफत अली खान से 2000 वर्गफीट प्लॉट क्रमांक बी-12 के आवंटन एवं रजिस्ट्री के नाम पर 9 लाख रूपये , मोहन मोटवानी से 1000 वर्गफीट प्लॉट भूखण्ड क्रमांक बी-237 के आवंटन के लिये 5 लाख पच्चीस हजार एवं डॉ उमेद से भूखण्ड बी-70 कुल 1500 वर्गफीट के आवंटन और रजिस्ट्री के नाम 6 लाख पच्हत्तर हजार रूपये लिया था किन्तु सभी से पैसे लेकर न ही प्लॉटो का आवंटन किया और न ही पैसे वापस किये। विदित है आरोपी को थाना कोहेफिजा द्वारा भिन्न भिन्न प्रकरणो में 27 जुलाई 2020 से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
दिनांक 08.08.2020 मनोज कुमार त्रिपाठी
मीडिया सेल प्रभारी
एडीपीओ जिला भोपाल
मो नं 7587603651
भू माफिया रमाकान्त विजयवर्गीय
Similar Post You May Like
-
किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी
किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म
-
त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां
*त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस
-
मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना
*मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर
-
MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप
*MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे
-
जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म
*जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग
-
रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल
*रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन
-
कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला