सहायक निरीक्षक उमेश तिवारी जो कि सहकारिता विभाग शहडोल में वर्तमान में पदस्थ हैं।, खुलकर मांगते हैं घोष

By mnnews24x7.com Tue, Jul 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     


शहडोल । सहायक निरीक्षक उमेश तिवारी जो कि सहकारिता विभाग शहडोल में वर्तमान में पदस्थ हैं। उप पंजीयक कार्यालय उमरिया से स्थानांतरण कराकर यहाँ पदस्थ हुए हैं, जबकि नियमानुसार ऐसे विवादित व्यक्ति को गृह ग्राम व जिले में पदस्थ नहीं किया जाना चाहिए, चूंकि इनका पद सीधे जन सामान्य से जुड़ा है एवं ये एक मैंदानी कर्मचारी हैं। इनका राजनैतिक संबंध भी स्थानीय स्तर पर काफी मजबूत है।
आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक/विधि 2018/134 दिनांक 31.032018 को जारी आदेश के विरुद्ध जैतपुर के प्रशासक उमेश तिवारी अपने पद का दुरुपयोग करने हुए दिनांक 24.03.2019 को अपने कार्यालयीन भाषा में एक पत्र लिखकर उक्त आदेश की अवहेलना कर सहकारिता नियमों के विरुद्ध जमुना प्रसाद मिश्रा, प्रभारी लैम्पस प्रबंधक को लिखित आदेश देकर जैतपुर समिति का समस्त प्रभार 24 घंटे के अंदर विक्रेता अभयानंद पांडेय को सौंपकर अपने प्रभारी पद से मुक्त हो। इस पत्र के पालन में श्री तिवारी शाखा प्रबंधक के ऊपर दबाव बनाकर एक तरफा प्रभार के रूप में चेकबुक, पासबुक, कैशबुक, कटनी बुक जारी कराकर श्री पांडेय को जैतपुर का प्रभारी लैंपस प्रबंधक बना दिये। श्री तिवारी सभी नियमों को तिलांजलि देकर अपने वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों को नजर-अंदाज कर जैतपुर समिति के खाते में जमा राशि निकालने की फिराक में थे, जिसमें सफल नहीं हुए, उपरोक्त स्थिति उप पंजीयक सहकारिता शहडोल के संज्ञान में लाया गया, उनके द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए श्री तिवारी को निरीक्षक के पद से तथा जैतपुर समिति के प्रशासक पद से हटाने का आदेश दिया गया, यदि गंभीरता से न लिया गया होता, तो जैतपुर समिति खाते में जमा राशि आहरित हो जाती और संस्था को लंबी हानि उठानी पड़ती ।
आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल के पत्र दिनांक 31.03.2018 को दिये गये निर्देशों का पालन न करते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर दिनांक 24.03.2019 को कार्यालयीन भाषा में बिना वरिष्ठ कार्यालय के दिशा निर्देश व अनुमोदन के विक्रेता आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जैतपुर के अभयानंद पांडेय को प्रभारी लैंपस प्रबंधक बनाये जाने का आदेश तिवारी द्वारा दिया गया, तथा शाखा बुढ़ार से चेक बुक पासबुक कटनीबुक जारी करा कर लेम्प्स प्रबंधक के दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेदारी सौंप दी । उपायुक्त सहकारिता शहडोल द्वारा तत्काल हस्तक्षेप किए जाने पर समय समिति जयपुर के खाते से लंबी राशि का आहरण होना बच गया। जैसा चंनौडी में किए हैं और अंत में विक्रेता को जिम्मेदार बना दिया गया।
उमेश तिवारी अभी चंनौडी जैतपुर समितियों के प्रशासक बने हुए हैं इनके द्वारा चंनौडी समिति के खाते से पूरी राशि आहरित करा दी गई है वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाने के बाद भी विक्रेताओं के वेतन आदि नहीं दिया गया यहां तक कि मिट्टी तेल, खाद्यान्न की राशि स्टाक बताया जाकर लंबी राशि की हेराफेरी की गई है इतना ही नहीं खाद्यान्न की राशि जो समिति के खाते से डीडी बनवा कर नागरिक आपूर्ति निगम को देनी चाहिए वह उमेश तिवारी के सहमत से लेंस प्रबंधक कि चन्नौडी द्वारा रुपए ढ़ाई लाख की डीडी अपने निजी बैंक खाता केनरा बैंक से दिनांक 28.03.2019 दिया गया तथा विभाग भी उसे स्वीकार कर लिया जो एक गंभीर विषय है क्या समितियां किसी व्यक्ति विशेष की संस्था है जो उपरोक्त कार्य करने की पूरी छूट दी गई है
सहकारी निरीक्षक होने के नाते पूरे शाखा क्षेत्र के सात समितियों में अपने फोर व्हीलर पर सवार होकर भ्रमण करना, तरह-तरह के प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से कर्मचारियों का शोषण करना इनके दिनचर्या में है। तथा अपने पद का रौब दिखाकर अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु संस्थाओं में कार्यरत विक्रेताओं से साँठ-गाँठ कर उन्हें प्रमोशन आदि का प्रलोभन देकर अच्छे खासे विवादों को जन्म देने में कोई कसर नहीं छोड़े।
सहकारी निरीक्षक के पद पर रहते हुए बुढ़ार के सभी सात समितियों का भ्रमण करने व देखने का दायित्व था। पद का दुरुपयोग किये, यह बात प्रमाणित भी है। बुढ़ार से इन्हें अन्यत्र कर दिया जावे, क्योंकि धौंस देने में, अपना प्रभाव बताने में माहिर हैं। छोटे कर्मचारी इनसे डरते हैं। इनके विरुद्ध सामने कोई बयान नहीं दे सकते ।
उमेश तिवारी के लिखित कथन के अनुसार इनका कोई राजनैतिक संबंध नहीं है किन्तु फिर भी इनकी शिफारिस सांसद महोदय रीति पाठक और विधायक ब्यौहारी शरद कोल, सातिका तिवारी मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि जयसिंहनगर व जिला मोर्चा उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे द्वारा अपनी पैरवी कलेक्टर शहडोल से करवा रहे हैं।
श्री तिवारी का यह भी कथन सत्य मान लिया गया है कि इनके विरुद्ध कोई विभागीय जांच प्रस्तावित नहीं है, जबकि सहायक उपायक्त सहकारिता जिला उमरिया के पत्र क्रं./अंकेक्षण/2018/36 दिनांक 22.05,2018 को आयुक्त पंजीयक सहकारी सस्थाएं, म0प्र0भोपाल को विभागीय जांच प्रस्तावित की सत्यप्रति भेजी गई है जो अवलोकनार्थ संलग्न है। यदि इनके विरूद्ध कोई विभागीय जांच लंबित नहीं है तो जांच प्रतिवेदन में जांच अधिकारी द्वारा अपने अभिमत में कुछ लिखना चाहिये कि कब और कैसे उपरोक्त विभागीय जांच समाप्त हो गयी है। कथन के समय अधोहस्ताक्षरी सम्पूर्ण दस्तावेज सम्मिलित किया था ।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि श्री उमेश कुमार तिवारी म0प्र0 के मूल निवासी नहीं है फिर सहकारिता में कैसे नौकरी कर रहे है। तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चन्नौडी शाखा बुढार में हुये आर्थिक अपराध के बराबर के दोषी है इनके विरूद्ध उमरिया जिले के सहायक आयुक्त महोदय द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार विभागीय जांच प्रस्तावित है। इन्हे तत्काल निलंबित किया जावे तथा इनके द्वारा किये गये आर्थिक अनियमितताओं की जांच चन्नौडी व रसमोहनी समिति की कराई जावे। आवेदन सादर सम्प्रेषित है।

भाजपा के बैनर की आड़ में शासकीय कर्मचारियों की कर रहे शिकायत
स्वयं कर रहे अवैध क्रेशर का संचालन
शहडोल। जहाँ एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे कोरोना से नहीं बल्कि शासकीय कर्मचारियों से लड़ने में लगे हुए हैं, जिला उपाध्यक्ष होने के नाते किसानों के हित की बात करना तो दूर यह अपनी जेब गर्म करने के जुगाड़ में लगे हुए हैं, आए दिन लोगों की शिकायत करना शिकायत के बाद लोगों को डराना धमकाना इनका पेशा बन चुका है।
भाजपा के लेटर पैड में शिकायत कर बना रहे दबाव
सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को सूचना का अधिकार के माध्यम से लोगों को डराना फिर पैसों की मांग करना और पैसे ना मिलने पर बदसलूकी करना यह इनके लिए आम बात हो चुकी है, लोगों का यह भी कहना है कि शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा करना इनके लिए सहज है सूत्रों की माने तो वीरेंद्र पांडे बनसुकली के रहने वाले हैं जहां इनकी दादागिरी चारों तरफ दिखाई पड़ रही है, अपनी पैठ जमाने के लिए यह कुछ भी कर सकते हैं। भाजपा की नीति एवं रीति के अनुसार पार्टी की गतिविधियों को गति प्रदान करने के स्थान पर भाजपा के बैनर का कर रहे दुरूपयोग।
कर्मचारियों की फर्जी शिकायत कर बनाते हैं दबाव
कहते हैं कि जिसके घर कांच के बने होते हैं वह दूसरे के घर में कभी पत्थर नहीं मारते यह कहावत लंबे समय से भाजपा का चोला ओढ़े हुए मंडल अध्यक्ष सतिका तिवारी के ऊपर चरितार्थ हो रही है जहां बताया जा रहा है कि सातिका तिवारी बिना नियमों के पालन किये ही क्रेसर का संचालन कर रहे हैं जबकि खनिज विभाग से क्रेसर संचालन करने के संपूर्ण नियम बताए गए हैं बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखते हुए सातिका तिवारी क्रेसर का संचालन कर रहे हैं इतना ही नहीं तिवारी जी ने अपनी जुगाड़ की खातिर आसपास के शासकीय कर्मचारियों से भी दुश्मनी ले रखी है जिसका जीता जागता उदाहरण आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में देखने को मिल सकता है।
अधिकारियों की जांच में निराधार पाए गए प्रबंधक
बीते वर्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में वीरेंद्र पांडे एवं सातिका तिवारी के द्वारा कुछ लेम्प्स प्रबंधक के विरुद्ध कमिश्नर कार्यालय से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के पास शिकायत का चिट्ठा लेकर भटकते नजर आ रहे थे लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने बारीकी से जांच की जिसमें लेम्प्स प्रबंधकों को निराधार पाया गया जिसका जांच प्रतिवेदन आज भी वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखा हुआ है।

Similar Post You May Like

  • किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

ताज़ा खबर