रीवा मध्य प्रदेश में आज वेटरनरी कॉलेज के छात्रो ने कॉलेज के आजाद छात्रावास को क्वॉरेंटाइन सेंटर( covid -19 centre) बनाए जाने का जमकर विरोध किया और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन
रीवा मध्य प्रदेश में आज वेटरनरी कॉलेज के छात्रो ने कॉलेज के आजाद छात्रावास को क्वॉरेंटाइन सेंटर( covid -19 centre) बनाए जाने का जमकर विरोध किया और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन -
जिला प्रशासन WHO,ICMR, एवम अन्य दिशा निर्देशों को ताक पर रखकर पशूचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा ,मध्यप्रदेश के छात्रावास (Boys & Girls hostel) को quarantine centre बनाने पे तुला हुआ है ,जिसका सभी छात्रों के द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है एवं आसपास के गांव में भी डर का माहौल बना हुआ है जिसका ग्रामीणों के द्वारा भी विरोध किया जा रहा है परन्तु शासन किसी की बातों पे कोई ध्यान नही दे रहा है एवम लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने पे तुला हुआ है उपर्यक्त विषय मे अगर शासन कुछ सवालों का जवाब दे पाएगी?
1) अगर boys hostel को quarantine centre बनाया गया तो वहाँ आसपास के लोगो मे infection फैलने के खतरे को सरकार कैसे कम करेगी ?
2)hostel में students के आवश्यक documents एवम अन्य जरूरी एवम कीमती सामान एवम अध्ययन सामग्री मौजूद हैं ,समान खोने की स्थिति में उसकी जवाबदेही किसकी रहेगी ?
3)एक बार quarantine centre बनने के बाद hostel 6 महीने तक छात्रों के रहने लायक नही रहेगा ,एवम अगले महीने छात्रों की परीक्षाएं आयोजित होंगी तो वो छात्र कहाँ रहेंगे?
4)quarantine centre बनने के बाद कॉलेज भवन क्या छात्रों की परीक्षाएं करवाने की दृष्टि से सुरक्षित होगा?
4)कॉलेज में स्थित TVCC जहाँ छात्र अपनी चिकित्सा सेवा देते हैं क्या वो जगह किसी छात्र या जानवर के लिए सुरक्षित रहेगी?
5)कॉलेज में डेरी फार्म ,कुक्कुट फार्म ,बकरी फार्म ,सूकर फार्म आदि में INFECTION फैलने की स्थिति में इसका जवाबदेह कौन होगा
इसी प्रकार की तमाम समस्याओं से हम शासन को अवगत कराना चाहते हैं जो कि सुरक्षा की दृष्टि से काफी जरूरी है और प्रशासनिक अधिकारियों से मना करने के बावजूद भी वो लोग अनदेखा कर HOSTEL को QUARANTINE CENTRE बनाने पे तुले हुए है
धन्यवाद
ज्ञापन देने वालो मे छात्र डॉ.हरीशचन्द्र सोलंकी , डॉ.प्रदीप सिंह डॉ.तरुन , डॉ.बेदसिंह, डॉ.प्रतीक ,डॉ.सुनील , डॉ.राकेश डॉ.शिवराज आदी उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी कॉलेज के छात्र अध्यक्ष डॉ.गुरूदत्त दौनेरिया जी द्वार दी गयी !
Similar Post You May Like
-
शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत
शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत*। गंगेव पुलिस व आबकारी विभाग नहीं करती कार्यवाही।>गंगेव कंपोजिट शराब की दुकान के बगल में खुलेआम बैठा कर पी लाई जा रही शराब।* *वीएन सिंह पटेल@गंगेव.-* अफसरों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत की बानगी अवैध अहातों के रूप में देखी जा सकती है। इस गठजोड़ से न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए
-
मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह
मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह ==================== हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ==================== रीवा 14 मई 2025.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद बयान मामले में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ
-
माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना
माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना। रीवा/ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहा लड़कियां अब्बल रही वही लड़को ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों के साथ बाजी मारी है। इसी कड़ी में सेंटर एकेडमी स्कूल रीवा में अध्यननरत कक्षा 10वी का छात्र प्रतिभा पटेल ने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अभिनव के पिता अजय कुमार
-
दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी
दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी। रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद प्रदेश का जनमानस सरकार के ढुलमुल रवैया और सरकारी तंत्र से परेशान है। तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो चुनावी वादे किए थे उनमें से महत्वपूर्ण वादे अभि तक पूरे नहीं हुए लेकिन कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ज
-
मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक जिला रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना मनगवां के ग्राम मनिकवार नम्बर 02 में दिनांक 27.02.2025 के रात्रि को हुये सनसनीखेज हत्या काण्ड के अपराध क्र. 87/2025
-
भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता
मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा
-
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे
-
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग
-
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह
*प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक