लॉक डाउन में बेबस बेसहारा मजदूरो की दुर्दशा पर विचार करें राजमणि पटेल
लॉक डाउन में बेबस बेसहारा मजदूरो की दुर्दशा पर विचार ह
करोना वायरस के संकट से जंग में देश को बचाने के लिए आपके प्रयास तथा इस आपदा की घड़ी में सभी राजनैतिक दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारों, बुद्धिजीवियो एवं आम नागरिकों ने आपके कदमों का सहयोग और समर्थन किया है l
लेकिन लंबे लॉक डाउन के दौरान की जो जमीनी हकीकत है l उसे नजरअंदाज करने की बजाय गंभीरता से विचार, चिंतन और सुधार की महती आवश्यकता है, किसी भी सरकार के लिए विदेशी अतिथियों का स्वागत करना और सरकार बनाना तथा गिराना, किसी भी दल या व्यक्ति के सुझाव का मानना न मानना भी सरकार का अधिकार है l लेकिन अधिकार के साथ ही कर्तव्यों के प्रति सजग होना और पालन भी अवश्यक है l लेकिन शुरुआती दौर में इसे गंभीरता से नहीं लिया गया l
अगर शुरुआती दौर में जब केरल में करोना की पहचान हुई, दुनिया के दूसरे देशों में करोना की रफ्तार सामने थी, और कांग्रेस के नेता आदरणीय राहुल गांधी ने सरकार को सचेत होने की बात कही, कुछ सांसदो ने मास्क लगाकर सदन में गए आगाह करने का प्रयास किया तब उनका मजाक उड़ाया गया डांट कर उन्हे मास्क हटाने का निर्देश दिया गया l यह ऐसे संकेत थे जो यह साबित करते हैं कि सरकार पूरी तरह गंभीर नहीं थी अगर गंभीरता से लिया गया होता तो एसी भयावह स्थिति नहीं होती l
प्रधानमंत्री जी कोई भी गरीब जो अपने और बच्चों का पेट पालने के लिए घर से हजारों मील दूर जाता है, शहरो में जाता हैl वह बिना विशेष संकट के अपनी मर्जी से रोजी रोटी को लात नहीं मारता, छोड़ता नहीं, पलायन नहीं करता l
लॉक डाउन के बाद जब तक गरीब मजदूर और छात्रों के घरों में खाना था, पैसा था तब तक कुछ नहीं बोला उसके बाद भूखे पेट भी सरकार की मदद की राह देखता रह लेकिन जब खाने के लिए एक दाना नहीं बचा, पैसा खत्म हो गया, बच्चे भूख से बिलखने लगे, बुजुर्ग और बीमार दवाई के अभाव में दम तोड़ने लगे उन्हे किसी तरह की सहायता घोषणा के बाद भी नहीं मिली तब जिंदगी दाव में लगा कर घरो के लिए निकलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था l
लाखों के तादात में गरीब, मजदूर, छात्र पैदल निकल पड़े l गर्भवती महिलाएं गोदी में बच्चा, सर पर गठरी का भार लिए, विकलांग, बुजुर्ग, बीमार जिंदगी को हथेली पर ले कर चलने के लिए मजबूर हुए l रास्ते का मंजर तो दिल दहलाने वाला था l बच्चे दूध के लिए तरस रहे थे, भूख और प्यास से व्याकुल, कोई अपने बच्चों की लाश को कंधे पर लेकर चल रहा है, कोई बच्चों को कमर में लेकर, तो कोई मृत और बीमार पिता को चारपाई पर लेकर हज़ारों किलो मीटर का सफर तय कर रहे हैं, मजबूरी में ट्रूको और ट्राली में बैठ कर जा रहे हैं और उनसे किराया भी वसूला गया l
इतना ही नहीं रास्ते में मजदूरो के पैसे और मोबाइल लुटा गया उन्हे पुलिस द्वारा पीटा गया तथा दंड बैठक कराया गया जो अमानवियता की पराकाष्ठा है, ऎसे वेवस लोगो में एससी, एसटी ओ बी सी अल्प संख्यक एवं अन्य गरीब थे जो वास्तव में देश के निर्माण की बुनियाद है l इस संकट की घड़ी में कुछ सामाजिक संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा रास्ते में जो मदद की गई वह निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं l
जो मजदूर छात्र एवं पीड़ित बीमार पैदल, साईकिल, रिक्शा और रास्ते में ट्रकों में बैठकर कई प्रदेशों की सीमा पार करते हुए हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे उन्हें रोकने तथा रुकने और खाने की व्यवस्था राज्य सरकारों द्वारा क्यो नहीं की गई.? अगर गंभीरता से लिया गया होता, निर्देशों का पालन किया गया होता तो शायद सैकड़ों मजदूरों की जिंदगी नहीं जाती, उर्रैया, उत्तर प्रदेश की और सागर मध्य प्रदेश तथा रेल की पटरीओं में दर्दनाक मौत की घटनाएं नहीं होती मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की सरकारों ने घोर लापरवाही का उदाहरण पेश किया हैl माननीय प्रधानमंत्री जी मीडिया मालिकों द्वारा सरकार को खुश करने के लिए पत्रकारों की कलम पर प्रतिबंध नहीं लगाया होता, मजदूरों की सहायता, राहत और दुर्दशा तथा घटनाओं की सच्ची तस्वीर अगर आपके सामने आती तो शायद आप कुछ और अच्छा सोचते और करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ l
यदि मजदूरों की समस्या को राज्य सरकारें गंभीरता से लेती तो आवश्यक था कि ऐसे सभी मजदूरों को जिला मुख्यालय में बुलाकर उन्हें ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था करती और 14 दिन के बाद उनकी पूरी जांच करने के बाद बस या रेल द्वारा उनके घरो तक पहुचाया जाता तो गरीबो की जिंदगी बर्बाद नहीं होती और करोना का वयरस गाँवो तक नहीं फैलताl
यदि विदेशों से पैसे बालों को हवाई जहाज द्वारा भारत लाया जा सकता है तो गरीब मजदूरों और छात्रों को उनके घरों तक क्यों नहीं पहुंचाया जा सकता है.? जबकि करोना का वायरस विदेशों से ही आया है गरीबों से नहीं l बाहर विदेश से आने वाले विशेष व्यक्तियों को कुरानटाइल तथा गहन जांच किए बिना घरों में भेजना भी दोहरे व्यवहार का प्रतीक है l
केंद्र सरकार द्वारा लाखों करोड़ रुपए रुपए के पैकेज की घोषणा की गई, प्रदेश सरकारो द्वारा भी अनेको राहत सामग्री और सहायता राशि की घोषणा की गई, करोड़ों लोगों को भोजन कराने की जानकारी दी गईl इसके बाद भी ऐसी दुर्दशा क्यों.? देश की जनता जानना चाहती है कि लॉकडाउन के दिन से 15 मई 2020 के बीच कितने घरों में कितना कितना राशन, कितनी कितनी सहायता राशि, किस किस दिनांक को पहुंचाई गई l कितने मकान मालिकों ने किराया नहीं वसूला, कितने ठेकेदारों ने अपने मजदूरों का पूरा वेतन एवं भोजन दिया.? कितनी सहायता दी.? कितने बुजुर्गों, विकलांगों, विधवाओं तथा बीमारों के खाते में कितनी कितनी राशि पहुंचाई गई.? कितने लोगों को भोजन दिया गया.? प्रतिदिन कितनी मात्रा में दिया गया l दुर्घटना में मरने वाले मजदूरों को कितनी सहायता राशि किस किस तारीख को दी गई, इन सभी की जांच कराएं और जमीनी हकीकत का पता लगाने तथा देश की जनता को अवगत कराने की कृपा करे l
अगर लाकडाउन के बहाने व्यापक पैमाने पर सभी स्तर पर विचार विमर्श करने के बाद लॉक डाउन का निर्णय लिया जाता तो शायद इतनी गंभीर स्थित नहीं होती l
उमंगों की नदी बढ़ती किसी दिन सूख जाती है,कभी होता जो अपना है वही अनजान होता है I
जरा इन हुक्मरानों से कहे भूले नहीं सच को, तिलक के अक्षतो में भी लिखा बनवास होता है II
माननीय प्रधानमंत्री जी मैं व्यथित होकर हकीकत आपके सामने रखने हेतु पत्र लिख रहा हूं क्योंकि आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं l हमें विश्वास है की आप गरीबो के भविष्य को देखते हुए इस दिशा में गंभीरता से विचार कर मानवीय आधार कार्यवाही करेंगे I
राजमणि पटेल
सांसद राज्य सभा
Similar Post You May Like
-
शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत
शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत*। गंगेव पुलिस व आबकारी विभाग नहीं करती कार्यवाही।>गंगेव कंपोजिट शराब की दुकान के बगल में खुलेआम बैठा कर पी लाई जा रही शराब।* *वीएन सिंह पटेल@गंगेव.-* अफसरों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत की बानगी अवैध अहातों के रूप में देखी जा सकती है। इस गठजोड़ से न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए
-
मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह
मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह ==================== हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ==================== रीवा 14 मई 2025.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद बयान मामले में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ
-
माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना
माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना। रीवा/ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहा लड़कियां अब्बल रही वही लड़को ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों के साथ बाजी मारी है। इसी कड़ी में सेंटर एकेडमी स्कूल रीवा में अध्यननरत कक्षा 10वी का छात्र प्रतिभा पटेल ने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अभिनव के पिता अजय कुमार
-
दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी
दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी। रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद प्रदेश का जनमानस सरकार के ढुलमुल रवैया और सरकारी तंत्र से परेशान है। तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो चुनावी वादे किए थे उनमें से महत्वपूर्ण वादे अभि तक पूरे नहीं हुए लेकिन कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ज
-
मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक जिला रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना मनगवां के ग्राम मनिकवार नम्बर 02 में दिनांक 27.02.2025 के रात्रि को हुये सनसनीखेज हत्या काण्ड के अपराध क्र. 87/2025
-
भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता
मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा
-
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे
-
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग
-
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह
*प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक