मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में पहले ही बचाव के उपाय कर लिए गए, जिसके कारण यहां हालत नहीं बिगड़ी केंद्र सरकार से राज्यों को विशेष आर्थिक पैकेज मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
कहा कि राज्य में पहले ही बचाव के उपाय
कर लिए गए, जिसके कारण यहां हालत नहीं
बिगड़ी। मुख्यमंत्री
बघेल ने कहा, लॉकडाउन खोलने या न
खोलने का अधिकार राज्यों को देना चाहिए।
लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां
पूरी तरह से ठप्प हो गई हैं। व्यापार-उद्योग
को नए सिरे से खड़ा करने के लिए केंद्र
सरकार से राज्यों को विशेष आर्थिक पैकेज
मिलना चाहिए। बातचीत के अंश :
कोरोना संक्रमण रोकने वाले राज्यों
में छत्तीसगढ़ की खास गिनती हो रही
है और इसे सराहा जा रहा है। संक्रमण
फैलने से रोकने की रणनीति क्या रही?
हमने बचाव के साथ सुरक्षा नियम का
पालन किया। देश में लॉकडाउन लागू होने
से पहले 19 मार्च को ही हमने धारा 144
लागू कर सार्वजानिक स्थानों पर भीड़ न बढ़ने
के साथ राज्य की सीमाएं सील कर दी थीं।
स्कूल-कालेज बंद भी कर दिए थे। सोशल
डिस्टेंसिंग के साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग पर
जोर दिया। लोगों ने सरकार की बात को समझा।
छत्तीसगढ़ में गांवों तक संक्रमण का प्रभाव
नहीं पहुंचा। यह कैसे संभव हुआ?
यह बीमारी विदेश से आई। विदेश यात्रा से लौटने
वालों को हमने होम क्वारेंटाइन किया। उन पर लगातार
नजर रखी। उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई
की। इस कारण यह सिर्फ शहरों तक सीमित रहा।
ग्रामीणों ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया।
इसमें केंद्र सरकार का सहयोग मिला?
केंद्र सरकार ने टेस्टिंग किट्स और दूसरे साधन
मुहैया कराए। बाद में राज्यों को खरीदी के अधिकार
दिए। संसाधन और टेस्टिंग सुविधा सीमित है। इस
कारण हमने बचाव के उपाय को ही प्राथमिकता दी।
क्या छत्तीसगढ़ में जांच कम हो रही है?
दिल्ली, महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों की तुलना में
जांच कम हो रही है। भारत सरकार की गाइडलाइन
के आधार पर विदेश से आने वालों या बुखार वाले
मरीजों की ही जांच की गई। हमने हाथ धोने के प्रति
जागरूकता और फिजिकल डिस्टेंस पर जोर दिया।
लॉकडाउन का राज्य की अर्थव्यवस्था पर
किस तरह का प्रभाव देखते हैं?
उद्योग-धंधे चौपट हो गए हैं। रजिस्ट्री से लेकर
परिवहन और माइनिंग समेत दूसरे सारे काम रुक गए
हैं। इससे राज्य का राजस्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
राज्य की आर्थिक हालत सुधारने के लिए
केंद्र सरकार से अब तक कोई मदद मिली?
नेशनल डिजास्टर फंड का हिस्सा मिलना था, पर
नहीं मिला। जीएसटी के 2,000 करोड़ रुपये में से हमें
अपने हिस्से के 1,500 करोड़ मिले हैं।
लॉकडाउन से हुई हानि से निपटने के लिए
छत्तीसगढ़ ने केंद्र से आर्थिक पैकेज मांगा है?
छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार से 30 हजार करोड़
रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है। इसके
लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है। 10 हजार
करोड़ रुपए तो राज्य के उद्योगों को फिर से चलाने के
लिए चाहिए। राज्यों के पास आय का कोई स्रोत नहीं
है। राजस्व कहां से आएगा? आर्थिक पैकेज न मिलने
से कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो जाएगा।
आर्थिक पैकेज की मांग कांग्रेसशासित राज्य
कर रहे हैं। भाजपाशासित या दूसरे मुख्यमंत्री
नहीं?
उनकी मौन सहमति है। किसी ने आर्थिक पैकेज
का विरोध नहीं किया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने आर्थिक गतिविधियों
को लेकर छत्तीसगढ़ की तारीफ की है। इसे आप
किस रूप में देखते हैं?
किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
तो उद्योग और व्यापार चलेंगे। इस कारण से
रिजर्व बैंक ने छत्तीसगढ़ की तारीफ की है।
पिछले साल सरकार ने किसानों का धान
2,500 रुपये क्विंटल की दर से खरीदा था।
इस साल भी 83 लाख मीट्रिक टन धान की
खरीद समर्थन मूल्य पर की जा रही है और
बोनस के तौर पर अंतर की राशि राजीव
किसान न्याय योजना के तहत जल्द किसानों
को दी जाएगी।
आपने केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता
मामले के मंत्री रामविलास पासवान को
पत्र लिखा है। इसकी कोई खास वजह?
भारत सरकार को हम चावल देते हैं।
राज्य ने भारत सरकार से केंद्रीय पूल में 31
लाख मीट्रिक टन चावल लेने का आग्रह
किया था। लेकिन अभी सिर्फ 24 लाख
मीट्रिक टन की ही सहमति दी गई है। राज्य
के सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल
बांटने के बाद भी राज्य के पास 10 लाख
मीट्रिक टन धान बच जाएगा। यही वजह है
कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए राज्य ने
केंद्र से अतिरिक्त चावल लेने के लिए केंद्रीय
मंत्री को पत्र लिखा है।
छत्तीसगढ़ सरकार कोटा में पढ़ने वाले
बच्चों को वापस लाए। क्या दूसरे राज्यों में फंसे
मजदूरों को भी लाने के लिए कोई कदम उठाए
जा रहे हैं?
कोटा में बच्चे एक ही जगह पर थे, इसलिए उन्हें
लाना संभव हुआ। कई और शहरों में भी पढ़ने वाले
कुछ और बच्चेफंसे हुए हैं, ऐसी ही स्थिति मजदूरों
के मामलों में भी है। कुछ मजदूर जम्मू-कश्मीर में
फंसे हैं, तो कुछ किसी और राज्य में। दो-चार बच्चों
या मजदूरों के लिए बसें भेजना संभव नहीं है। पर उन्हें
अपने गृह राज्य में आने की अनुमति मिलनी चाहिए।
फंसे बच्चों और मजदूरों को वापस लाने के लिए ट्रेन
चलाने के लिए मैंने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है
और उनसे आग्रह भी किया है।
तीन मई के बाद आप लॉकडाउन खोलनेके
पक्ष में हैं या बढ़ाने के?
लॉकडाउन राज्यों के ऊपर छोड़ देना चाहिए।
जैसे छत्तीसगढ़ के पडोसी राज्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
और आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमित केस आ रहे
हैं, ऐसे में राज्यों की सीमा खोलने से वहां भी खतरा
बढ़ जाएगा।
“केंद्र आर्थिक पैकेज दे”
Similar Post You May Like
-
किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी
किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म
-
त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां
*त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस
-
मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना
*मध्य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर
-
MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप
*MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे
-
जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म
*जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग
-
रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल
*रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन
-
कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका
-
बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक
*बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच
-
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी
भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,
-
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।
भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला