"अगर मैं मजदूर ना होता-तो आज इतना मजबूर ना होता

By mnnews24x7.com Mon, Apr 27th 2020 मिसिरगवां समाचार     

. ..मजदूर के मन की व्यथा..
"अगर मैं मजदूर ना होता-तो आज इतना मजबूर ना होता"
-------///--------
वक्त का यह परिंदा रुका है कहां, मैं था पागल जो इसको बुलाता रहा।
चार पैसे कमाने मैं आया शहर, गांव मेरा मुझे याद आता रहा।।

यह पंक्तियां चरितार्थ होती है वर्तमान समय में लॉकडाउन की विपरीत परिस्थिति में अपने घरों से दूर फंसे मजदूर वर्ग के लिए।
एक मजदूर ने कहा..
"रुका तो रहूं इस लॉकडाउन में अपने घरौदें से बाहर, लेकिन अब इस पापी पेट की आग चैन से सोने नहीं देती।"
हे पंतप्रधान.. हे धर्मध्वजा वाहक.. जब से इस वैश्विक महामारी का काला साया हमारे देश में छाया और आपने जब पहली बार जनता कर्फ्यू का आवाहन किया, यकीन मानिए देश-प्रेम की भावना हमारे सीने में हिलोरे लेने लगी, और संपूर्ण विश्व को भारत की राष्ट्रीय एकता का एहसास कराने में हमने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, अपने हिस्से की पूरी जिम्मेदारी निभाई।
हे भारत कुलभूषण.. जब आपने ताली व थाली बजाने का सामूहिक ऐलान किया, तो हमने पूरे जोशो-खरोश के साथ ताली और थाली की ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इस बात को लेकर हमें बहुत गुमान है कि, जब आपने दिया,टॉर्च व कैंडल जलाने को कहा, तो इस विपरीत परिस्थिति में भी हमने दीपोत्सव मना दिया।
हमने लॉकडाउन का पूर्ण समर्थन किया और वह सारी बातें मानी जो भी आपने कहा।
पर हे करुणानिधान.. अब हमारा हौसला पस्त हो रहा है, यकीन मानिए अगर बात राष्ट्र के प्रति वफादारी दिखाने की है, तो आपके एक ही आदेश में जान की बाजी लगाने में भी पीछे ना हटेंगे।
लेकिन यह कैसी जंग है जो सिर्फ हम गरीब के ही हिस्से आई है "गुमनामी भरी"।

डॉक्टर,पुलिस,सफाई कर्मचारी यह सब कोरोना की जंग में डटकर मुकाबला कर रहे हैं, और पूरा देश इनके इस त्याग की पराकाष्ठा के आगे नतमस्तक है, और होना भी चाहिए।
लेकिन इस दौरान क्या हमारी सुध किसी को नहीं?
मकान मालिक ने घर से निकाला तो रोड पर आ गए, घर पहुंचने का कोई साधन नहीं तो हजारों मील की अंतहीन यात्रा बेबस होकर पैदल ही शुरू कर दी। ना खाना.. ना पीना.. ना छत.. बस चलता ही गया.. और जगह-जगह पुलिस ने पीटा भी।
हमारे कुछ साथी एक ही कमरे में 40-50 लोग एक साथ रहने को मजबूर और वह भी बिना दाना पानी के, और कुछ का तो कमरा ही उनके लिए कालकोठरी बन गया, यह सितम पूरे देश के हम गरीब मजदूरों ने झेला।
लेकिन शायद हमारे इस त्याग से देश का भला हो, इसलिए चुपचाप बिना कुछ कहे तकलीफ सहता रहा।
लेकिन याद आया कि जब देश के बाहर कुछ अमीर लोग फंसे थे तो आपने दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से संपर्क कर, विशेष वायुयान का प्रबंध कर उन्हें वापस बुलाया और चारों ओर आपके साहसिक कार्य की तारीफ भी हुई, कि आपने अपने देश वासियों की मदद की। हमें लगा जब विदेश से लोगों को हवाई यात्रा करके वापस आप ले आए हैं, तो आखिर हम मजदूर लोग अपने ही देश में हैं, हमें भी आप हमारे घर तक पहुंचा ही देंगे, इसी दिवास्वप्न में मंत्रमुग्ध हो सब्र का दामन थामे आपकी मदद का इंतजार करते रहे।
फिर खबर आई कि आपने कुछ अमीरों के बच्चों को जो पढ़ने बाहर गए थे और वहां हॉस्टलों में फंसे थे उन्हें उनके घर भेजने के लिए आपने बसें भेजी, यह बहुत ही अच्छा काम किया आपने जो उन बच्चों को उनके घर पहुंचा दिया, क्योंकि घर से दूर बिना जीवन यापन के साधन के जीने का दर्द हम मजदूरों से बेहतर कौन समझेगा?
पर हे विश्वशिरोमणि.. पापी पेट की आग अब चैन से सोने नहीं देती.. हमारी तड़प को समझिए।
बेवशी वा बेचैनी भी अब हमें मुंह चिढा़ने लगी है।
क्या गरीब होना ही हमारा अपराध है?
पता है राशन तो कब का खत्म हो चुका था, लेकिन भला हो कुछ समाजसेवा व्रत धारियों का, जो अगर ऐन वक्त पर डूबते को तिनके का सहारा न दिये होते तो अब तक तो कब के प्राण पखेरू उड़के काल कवलित हो लिए होते, और हमारी गुमनाम मौत का कोई गवाह भी ना होता।

लेकिन समझ में यह नहीं आ रहा कि एक तरफ तो बहुत से दानदाताओं ने दिल खोलकर दान किया और सरकार भी लगातार कह रही हैं कि किसी भी चीज की कोई कमी नहीं.. और इसी लॉकडाउन के बीच वी.आई.पी. लोगों और कुछ कृपापात्रों का आवागमन भी जारी है।
तो क्या यह सारे नियम.. कायदे.. कानून.. मुझ बेबस के लिए ही है?
क्या यह बंदिशे.. यह जंजीरे.. यह बेड़िया.. यह लाठियां.. सिर्फ मुझ गरीब के लिए ही है?
अब मत खेलिए हमारे जज्बातों से..
कोई घर वापसी की झूठी आस दिला कर हमें रेलवे स्टेशन बुलाता है, और हम भोले गांव के गंवार लोग जब पहुंचते हैं, तो हम पर हमारे ही देश में बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई जाती हैं।
आखिर हम पर यह अत्याचार क्यों?
आखिर हमने क्या गुनाह किया है?
सिर्फ यही ना कि हम अपने घर जाना चाहते हैं, अपने परिवार के बीच तो क्या यह बहुत बड़ा अपराध है?
मानता हूं कि महामारी भी बहुत बड़ी है, लेकिन जब वी.आई.पी. लोगों का आवागमन जारी है, तो हम लोग क्यों नहीं?
सवाल तो उठता है या तो सबके लिए बराबर नियम कायदे कानून हो या फिर..??
खैर हमारा भी परिवार है साहेब.. हमें उनकी व उन्हें भी हमारी फिकर होती है। अब क्या करें समझ ही नहीं आता, बस हमारे अपनों की बेबस निगाहें आंखों में आंसू लिए दिन-रात यही पुकारती है कि..
घर आजा परदेसी तुझको देश बुलाए रे..

आज अपने ही देश में पराए हो चुके हैं हम, आज हमारे दर्द-तकलीफ का अहसास किसी को नहीं.. हमारी अंतरात्मा झकझोर कर आत्म प्रताड़ना से हमसे यही कहती है कि,
"अगर तू मजदूर ना होता-तो आज इतना मजबूर ना होता"

अंत में पंकज उदास जी की चंद लाइने हमारे अपने घरवालों की दिल की वेदना कहती है कि..
देश पराया छोड़ के आजा..
पंछी पिंजरा तोड़ के आजा..
तेरी उमर है बहुत ही छोटी..
आजा अपने घर में भी है रोटी..

देवेंन्द्र द्विवेदी रीवा

Similar Post You May Like

  • शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत

    शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत

    शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत*। गंगेव पुलिस व आबकारी विभाग नहीं करती कार्यवाही।>गंगेव कंपोजिट शराब की दुकान के बगल में खुलेआम बैठा कर पी लाई जा रही शराब।* *वीएन सिंह पटेल@गंगेव.-* अफसरों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत की बानगी अवैध अहातों के रूप में देखी जा सकती है। इस गठजोड़ से न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए

  • मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह

    मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह

    मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह ==================== हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ==================== रीवा 14 मई 2025.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद बयान मामले में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ

  • माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना

    माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना

    माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना। रीवा/ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहा लड़कियां अब्बल रही वही लड़को ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों के साथ बाजी मारी है। इसी कड़ी में सेंटर एकेडमी स्कूल रीवा में अध्यननरत कक्षा 10वी का छात्र प्रतिभा पटेल ने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अभिनव के पिता अजय कुमार

  • दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी

    दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी

    दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी। रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद प्रदेश का जनमानस सरकार के ढुलमुल रवैया और सरकारी तंत्र से परेशान है। तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो चुनावी वादे किए थे उनमें से महत्वपूर्ण वादे अभि तक पूरे नहीं हुए लेकिन कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ज

  • मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    पुलिस अधीक्षक जिला रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना मनगवां के ग्राम मनिकवार नम्बर 02 में दिनांक 27.02.2025 के रात्रि को हुये सनसनीखेज हत्या काण्ड के अपराध क्र. 87/2025

  • भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही  जनता

    भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता

    मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा

  •  मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी

    मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी

    मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे

  • दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग

  • प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र  रायपुर जनपद पंचायत सीईओ  भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    *प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म

  • छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब

    छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब

    *छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक

ताज़ा खबर