मोदी जी मन की बात के पहले बताएं थाली ताली घंटी दीपक से कितने मरीज ठीक हुए.. शिव सिंह

By mnnews24x7.com Sat, Apr 25th 2020 मिसिरगवां समाचार     

मोदी जी मन की बात के पहले बताएं थाली ताली घंटी दीपक से कितने मरीज ठीक हुए.. शिव सिंह
====================
25 अप्रैल 2020... जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि देश में फैली कोरोना महामारी के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात के माध्यम से देश को संबोधित करने जा रहे हैं इसके पूर्व कई संदेशों के माध्यम से देशवासियों को हो रही परेशानी के लिए माफी मांगी इसके साथ ही लॉकडाउन मे लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया अच्छी बात है कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री जी वैश्विक महामारी के चलते उत्पन्न हालातों पर सरकार की मंशा जाहिर करने जा रहे हैं लेकिन सवाल बरकरार है कि लॉक डाउन के बाद कि स्थिति का आकलन हम आसानी से लगा सकते हैं कि वर्तमान परिपेक्ष में करोड़ों लोगों ने अपना रोजगार खो दिया होगा और यह भी सत्य है कि इस लॉक डाउन के कारण रोजगार देने वाले सेक्टर उस स्थिति में नहीं होंगे कि वह तत्काल लोगों को रोजगार दे सके मोदी जी कोरोना के कारण देश में जो परिस्थितियां निर्मित हुई है ऐसे में महामारी के बाद देश में आर्थिक क्षेत्र में क्या करने की आवश्यकता है मोदी जी से अपील है कि लॉक डाउन के बाद सरकार का क्या स्टैंड रहेगा वह भी स्पष्ट करें कोरोना वायरस कि लड़ाई सिर्फ सरकार भर ने नहीं लड़ी हर एक देशवासी ने लड़ी है सबकी आर्थिक रूप से कमर टूटी है व्यापारी वर्ग ने निम्न वर्ग ने मजदूर और गरीब मध्यम वर्ग ने सभी ने कोरोना से जंग लड़ी भविष्य की तस्वीर क्या निर्मित करेंगे वह भी स्पष्ट होना चाहिए क्योंकि देश का हर नागरिक अभी असमंजस में है कि आगे क्या होगा अगर ग्रह युद्ध से बचना है तो सरकार को भविष्य की तस्वीर बतानी होगी विश्व के अनेकों देशों ने वहां के नागरिकों को आर्थिक राहत देने की पहल की है क्या भारत को ऐसी पहल की आवश्यकता नहीं है इस बात की अनदेखी नहीं की जा सकती है वर्तमान में भारत की जनसंख्या लगभग 137 करोड है इसमें से लगभग 103 करोड काम करने की उम्र में है 15 साल से ऊपर किसी भी प्रकार के साथ सशुल्क औपचारिक अनौपचारिक दैनिक वेतन या किसी प्रकार के स्वरोजगार को शामिल करने के लिए हमें रोजगार की व्यापक परिभाषा लेनी चाहिए
इस परिभाषा का उपयोग करते हुए फरवरी 2020 में प्री कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन से लगभग 40. 4 करोड़ भारतीयों को नियोजित किया गया था जैसा कि महीने के लिए CMIE रिपोर्ट के अनुसार उस समय 3.4 करोड़ बेरोजगार थे पिछले सप्ताह के आंकड़ों से उनकी तुलना करें CMIE का अनुमान है कि तालाबंदी शुरू होने के 1 सप्ताह के भीतर काम करने वाली आबादी का केवल 27.7% (103 करोड़ ) कार्यरत था जितनी नौकरी इस समय मिली उससे काफी ज्यादा नौकरियां गई और उसकी संख्या रूस की पूरी जनसंख्या के बराबर हो सकती है सी.एम. आई के निर्देशक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मुताबिक इस सप्ताह के दौरान बेरोजगारी दर 23.4 प्रतिशत है 36 प्रतिशत कि LPR ( श्रम भागीदारी दर ) और 27.7 प्रतिशत रोजगार दर अब 20% बेरोजगारी किसी देश के लिए बुरी खबर साबित हो सकती है जबकि यह आंकड़ा और भयानक तब होता दिख रहा है जब कामकाजी उम्र का केवल 27.7% कार्यरत है बेरोजगारी का संकेत सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी( CMIE ) का सर्वेक्षण में दिखा है इस संगठन ने मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में टेलीफोनिक साक्षात्कार करके सैंपल जुटाया हो सकता है इनका सर्वेक्षण इतना व्यापक ना हो पर इसमें से जो संकेत उभर कर आया है वह भयावह दिखता है भारत देश में कोरोनावायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के कारण नौकरी विनाश का पहला अनुमान है इनकी संख्या भी चौंकाने वाली है और इस संदर्भ में गंभीरता दिखाना अत्यंत आवश्यक है फरवरी माह में करीब तीन चार करोड़ बेरोजगार थे CMIE के मुताबिक कुल 40 करोड़ भारतीय मै से 27.7 % का रोजगार इन तीन हफ्ते मै चला गया है अर्थात करीब 12 करोड़ बेरोजगार देश में बढ़ गए हैं और इनमें से अगर 8 करोड लोग अपने परिवार की मुख्य आजीविका वाले हैं तो इस लॉक डाउन में 25 करोड़ के लगभग भारतीय बेरोजगार हुए हैं जिनके पास जीविका चलाने का कोई साधन नहीं रहा
भारतीय लॉकडाउन स्पष्ट रूप से इतिहास में दर्ज सबसे बड़ा एक स्ट्रोक नौकरी विनाश का कारण बना वहीं दूसरी तरफ लोगों में रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पर्याप्त खाद्यान्न होने के बावजूद लोग भूखे मरने को मजबूर है प्राप्त आंकड़े बताते है कि इस समय 2 वर्ष का खाद्यान्न भंडारों में भरा है क्या सरकार है जनता को वह खाद्यान्न नहीं बांट सकती मुसीबत की इस घड़ी में सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देना होगा प्रधानमंत्री जी आप से जुड़े लोग ऐसे विपरीत समय में भी सांप्रदायिकता का वायरस फैला रहे हैं यह समय देश में हिंदू मुस्लिम एवं गरीब अमीर करने का नहीं है आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में गंभीर चिंतन करें तो भारत में 1000 मरीजों पर 0.7बेड है तथा 1000 लोगों पर 0.8डॉक्टर हैं प्रधानमंत्री जी आपने लॉकडाउन दौरान थाली ताली घंटी बजवाई टॉर्च दीपक जलवाए तो आपको मन की बात कार्यक्रम में यह भी बताना होगा कि सरकार के ऐसे आयोजनों से कितने मरीज ठीक हुए तथा जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं प्रसिद्ध अर्थशास्त्री स्टीव हैकी का कहना है कि कोरोना से लड़ने मोदी सरकार पहले से तैयार नहीं थी तथा भारत के पास उपकरण भी नहीं थे और लॉकडाउन कर दिया तब से जनता घर में रहकर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रही है मास्क स्वयं खरीद रही है दान दे रही है बुजुर्गों का ध्यान दे रही है गरीब को खाना खिला रही हैं पीएम फंड में पैसा दे रही है किराएदार से पैसा नहीं ले रही है अपना आर्थिक एवं महंगाई भत्ता कटवा रही है दुकान के नौकर का पैसा भी नहीं रोक रही लाठी खा रही है भूख से मर रही है लेकिन मीडिया ने आपके सिर कोरोना से जंग लड़ने वाले ताकतवर कामयाब प्रधानमंत्री होने का सेहरा बांध दिया इसका भी जवाब जनता मांगती है आपको आज लोगों के सब्र का इम्तिहान नहीं लेना चाहिए यही वह समय है जब सरकारों को अभी भी आगामी समय में आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए खाका तैयार करना होगा कोरोना से लड़ाई लड़ने के साथ-साथ आर्थिक लड़ाई भी लड़नी होगी समय रहते स्थिति नहीं सुधरी तो भविष्य की तस्वीर भयावह होगी मोदी जी आपको निश्चित रूप से उस मंशा को देशवासियों के सामने रखना होगा जिससे लोगों को विश्वास हो कि उसकी चिंता सरकार को है हमारी पुन : अपील है कि सरकार कुछ ऐसा करें जिससे देश के अंदर अराजकता ना फैल सके l
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्युलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

  • किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी

    किसान परेशान हैं और जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव में व्यस्त हैं- आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान है और उनकी चिंता करने बजाय सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठे नामचीन जनप्रतिनिधि जन्मोत्सव व हर्षोउल्लास में व्यस्त है। तिवारी ने कहा कि कृषि,किसानों व उनके परिवार के जीवननिर्वाह तथा भरणपोषण का म

  • त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां

    *त्यौहार में बिक रही मिलावटी खोवे की मिठाइयां* मऊगंज मऊगंज बाजार में खुले में मिलावटी खोवा से मिठाइयों का भंडार खुली जगह में खुली मिठाइयां विक्री की जा रही है जहां कीड़े मकोड़े गंदगी और मिलावटी मिठाइयों का भंडार लगा है फ़ूड अधिकारी सिर्फ त्योहारों में व्यापारियों का और अपना त्यौहार बनाने के लिए जांच पड़ताल और फोटो खींचकर चले जाते हैं कई वर्षों से जांच होती रही लेकिन अब तक किस

  • मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना

    *मध्‍य प्रदेश में अब बिना परमिट वाले स्कूल व यात्री वाहनों पर प्रति सीट लगेगा जुर्माना* भोपाल। बिना परमिट के स्कूल बस और यात्री वाहन चलाने पर अब बैठक क्षमता के अनुसार एक हजार रुपये प्रति सीट जुर्माना लगेगा। माल वाहन के लिए यह दर प्रति टन के हिसाब से होगी। अभी बिना परमिट या परमिट की शर्त का उल्लंघन करने पर जीवनकाल कर की राशि का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता रहा है। इसी तरह मोटरयान कर

  • MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप

    *MP में शपथ पत्र के लिए अब 200 और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 5000 रुपये का लगेगा स्टांप* भोपाल। शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रे

  • जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म

    *जन विश्वास विधेयक कोर्ट-कचहरी से मुक्ति, जुर्माना लगाकर केस होंगे खत्म* भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार-व्यावसाय में आसानी और भयमुक्त वातावरण देने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने जन विश्वास संशोधन विधेयक के माध्यम से 12 विभागों के 20 अधिनियमों में संशोधन कर दिया। अब छोटे-मोटे मामलों में कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाकर मामला निपटा दिया जाएग

  • रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल

    *रक्षाबंधन से पहले टूटा भाई-बहन का अटूट बंधन, सांप के डसने से मौत, अंधविश्वास बना काल* कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटन

  • कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

    आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे - आशीष तिवारी । *कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की* रीवा। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाका

  • बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक

    *बेटियों ने चारपाई में लेटाकर पहुंचाया मरीज को सड़क तक* । *>गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत घुचियारी का मामला ।* *>सरपंच ने नहीं डालवाया सड़क पर मुरूम, डेढ़ किलोमीटर तक बेटियो ने उठाई चारपाई।* गंगेव-: जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत घुचियारी बहेरा में सड़क की हालत इतनी जर्जर थी कि बरसात के कारण मुरूम की रोड में गड्ढे हो गए थे जिस एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच

  •  भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी

    भाजपा सरकार की ढुलमुल व्यवस्था से जनमानस त्रस्त है - आशीष तिवारी । रीवा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता और ढुलमुल व्यवस्था के कारण रीवा,विंध्य समेत प्रदेश का जनमानस जलमग्न होकर त्राहिमाम कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का डंका विश्व में बजा रही है उसकी ज़मीनी हकीकत अब देश के जनमानस के समक्ष स्पष्ट है,

  • भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो  (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

    भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह जी,के घर में बाढ का पानी जब भरा तो वो (स्कार्पियो गाड़ी में रात्रि भर बैठे रहे )। उनके बेटे अजय सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष थे। नेहरू नगर में भंयकर बाढ की समस्या। निजात न होने के कई कारण हैं। (1)=नाला निर्माण मे बाधा उत्पन्न करना, निगम प्रशासन द्वारा,व सत्ताधारी मठाधीश नेताओं से ऐसा इसलिए कह रही की मैंने धरना प्रदर्शन कर 1.47एक करोड़ सैंतालीस लाख का नाला

ताज़ा खबर