कोरोना महामारी और सरकार का सच.... शिव सिंह

By mnnews24x7.com Tue, Apr 21st 2020 मिसिरगवां समाचार     

कोरोना महामारी और सरकार का सच.... शिव सिंह
===================
मीडिया एवं देशवासी भारत को विश्व एवं गृह युद्ध से बचाएं
==================
मध्य प्रदेश 21 अप्रैल 2020 ...कोरोना महामारी के चलते जहां पूरी दुनिया इस महामारी से पीड़ित है ऐसे में भारत में इस महामारी के प्रकोप को देखा जाए तो इसका जन्म ही सरकार की गलतियों का खामियाजा है जिसके चलते आज पूरा देश घरों में कैद है गरीब मजदूर मध्यमवर्गीय परिवार रोटी के अभाव में दम तोड़ रहे हैं जिसका सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है आइए देश में फैली इस महामारी की तह की ओर चलते हैं केंद्र सरकार ने एक जवाब में सुप्रीम कोर्ट मैं कहा कि देश में 5 जनवरी को कोरोना का एक मामला आया था तो हमने 17 जनवरी से ही कोरोना महामारी से लड़ने तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दिनांक 26 जनवरी को एक नोटिस चस्पा की गई जिसमें लिखा गया था कि जो नागरिक कोरोना पीड़ित देशों से आएंगे उनकी कोरेंटिन जांच अनिवार्य होगी इसके बाद कनिका कपूर भारत आती है उत्तर प्रदेश पुलिस के एफ आई आर मैं यह जिक्र है कि उन्हें जांच हेतु कहा गया था लेकिन जांच नहीं कराई गई थी इसके बाद 24 एवं 25 फरवरी को देश के अंदर लाखों की भीड़ में नमस्ते ट्रंप का आयोजन हुआ उसमें विदेशों से आए किसी भी मेहमान की जांच नहीं हुई इसी दौरान तमाम नागरिक विदेशों से आए उनकी भी जांच नहीं हुई फिर 16 एवं 17 मार्च को कोरोना महामारी के चलते मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने सदन का सत्र स्थगित कर दिया तब भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि तत्काल सत्र बुलाइए तब तक सदन से जुड़े कई लोग कोरोना ग्रस्त हो चुके थे तब बीजेपी सदन की बैठक ना बुलाए जाने के चलते सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई माननीय सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर द्वारा जो जवाब दिया गया उसमें कोरोना फैलने की गंभीर आशंका व्यक्त की गई थी लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर के जवाब को गंभीरता से न लेकर कमलनाथ सरकार को बहुमत परीक्षण के लिए आदेशित किया सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के बाद जब समूचा भोपाल सहित मध्य प्रदेश लॉक डाउन था तथा 144 धारा लगा दी गई थी उसी समय शिवराज सिंह ने हजारों की भीड़ में सीएम पद की शपथ लिया जबकि मैंने शपथ ग्रहण के पूर्व ही राज्यपाल से मांग किया था कि प्रदेश के सभी विधायक कई हफ्तों से दूसरे राज्यों में रुके हवाई यात्रा किए इनकी कोरोना जांच कराकर रिपोर्ट सार्वजनिक करें तब तक शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रोक दें लेकिन सत्ता के नशे ने आज भोपाल इंदौर सहित मध्य प्रदेश को कोरोना से ग्रसित कर दिया तमाम लोग आइसोलेट है इसी दौरान 13 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी किया कि बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है उसी समय पूरे देश से यह खबरें आने लगी कि इस महामारी से निपटने देश के अंदर मास्क एवं अन्य उपकरण तक नहीं है नतीजा यह हुआ कि दिल्ली हिंदू राव हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों ने स्वास्थ्य उपकरण के अभाव में इस्तीफा दे दिया और कहा कि बिना उपकरण के हम मरीजों का इलाज कैसे करेंगे ऐसे हालातों में भी सरकार कुछ बोल रही थी जमीन पर कुछ और हो रहा था सरकार की नाकामियों के चलते देश का चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी सकते में है अन्य मरीजों के साथ साथ कई देश के बड़े चिकित्सक एवं पुलिस के आला अधिकारी इस महामारी से मौत का शिकार हो गए जिससे देश बेहद दुखी है इंदौर में डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया सोलापुर में रथ निकालते समय पुलिस पर पथराव हुआ दिनांक 13 एवं 14 तथा 15 मार्च को जब देश में कोरोना की आहट हो गई थी तब गृहमंत्री के अधीन दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के लोगों को मीटिंग करने अनुमति कैसे दे दी एयरपोर्ट में उनकी जांच क्यों नहीं कराई गई इसके बाद तबलीगी जमातियों ने चिकित्सकों के साथ जो दुर्व्यवहार व घृणित कार्य किए गंभीर अपराध है तथा बेहद निंदनीय है इसी घटना से देश के कुछ चैनलों ने कोरोना से जहां हम लड़ रहे थे उसे हिंदू मुस्लिम में बदल कर रख दिया इसी समय पंजाब में हजारों लोग आए लेकिन उनकी भी कोई जांच नहीं हुई सच तो यह है कि देश की बदहाल कमजोर चिकित्सा व्यवस्था के चलते आपने पूरा देश लॉकडाउन कर दिया नतीजा यह हुआ कि अमीरों के द्वारा लाए गए कोरोना से देश के गरीब मजदूर बेसहारा पीड़ितों को रोटी के बदले लाठियां दी गई तथा मजदूर पैदल सड़कों पर चल कर दम तोड़ दिए अमीरों के लिए बस चलाई जा रही हैं सैकड़ों मजदूरों को जहरीले केमिकल से नहलाया गया इसके बाद देश के नाम संदेश पर ताली थाली घंटी बजाने दीपक टॉर्च मोमबत्ती मोबाइल जलाने का फरमान जारी किया गया जिस पर प्रशासन की उपस्थित में कई शहरों में दौरान लॉकडाउन सरकार के ही लोगों ने हजारों की रैलियां निकाल ताली घंटी के साथ संख् नगाड़े भी बजा डालें इसके बाद भी महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ फिर आप का संदेश आया कि अब दीपक टॉर्च मोबाइल फ्लैश लाइट जलाना है तब आपके ही लोगों ने दीपक और टॉर्च की जगह पटाखे फोड़े मशाल जलाकर रैलियां निकाला उसी समय उत्तर प्रदेश की महिला भाजपा नेत्री ने रिवाल्वर से फायरिंग तक कर डाला लेकिन एफ आई आर तक नहीं हुई लोग आश्चर्यचकित हैं कि आप किस जीत का जश्न मना रहे थे उत्तर प्रदेश में जमातियों ने महिला चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जो बेहद निंदनीय है उत्तर प्रदेश के कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने तहसीलदार अरविंद कुमार से अपने घर खाने के पैकेट मंगवाए ना पहुंचाएं जाने पर उनके साथ गंभीर मारपीट की तथा जिस अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को आपने सोने की थाली में खाना खिलाया पलके बिछाए अरबों रुपए खर्च किए वहीं आज देश को खुली चुनौती दे डाला आपने एक शब्द जवाब तक नहीं दिया आज इंदिरा जी अटल जी होते तो ट्रंप की औकात नहीं थी कि इस तरह धमका कर चला जाता ऐसे में सरकार का जो रवैया नजर आया लगता है कि कोई डरा कर देश मांग लेगा तो आप देश सौप देंगे आज जब महामारी देश के अंदर बढ़ती जा रही हैं तब आप देश के पूर्व राष्ट्रपतियों पूर्व प्रधान मंत्रियों मुख्यमंत्रियों से राय मांग रहे हैं इसके पहले आपने उनसे पूछा तक नहीं ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ आज आपदा के नाम पर देश का खजाना भर लिया गया तथा पीएम कोष के अलावा पार्टी के नेताओं के नाम दूसरा संयुक्त खाता खोलकर पार्टी के खजाने को भी भर लिया गया लेकिन 42 फ़ीसदी गरीब बेसहारा मजदूरों मध्यमवर्गीय परिवारों के पास खाने का राशन तक नहीं है आज स्वयंसेवी संगठन शासकीय कर्मचारियों तक को खाना खिला रहे चिकित्सक उपकरण मांगते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जा रही है इस महामारी में डब्ल्यूएचओ विदेशी राजदूत एवं सरकार के क्रियाकलाप संदिग्ध नजर आ रहे हैं जहां सरकार को लॉकडाउन के पूर्व देश की करेंसी को एवं विदेशों से आने वाले लोगों की करेंसी को सेनीटाइज कराना था ऐसा ना कराने से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ विदेशों से महामारी के नाम पर एक अरब डालर का कर्ज भी लिया गया लेकिन महामारी के इलाज के लिए आज तक उच्च स्तरीय रणनीति तैयार नहीं की गई सिर्फ लॉकडाउन को बीमारी से लड़ने का एक हथियार मान लिया गया और चार बार हमारे देश के प्रधानमंत्री जनता के नाम संदेश लेकर पर्दे में आए और यह कहकर चले गए कि आप अपने- अपने घरों में रहे आसपास के लोग एक दूसरे की खाने-पीने की मदद करें यही एक बीमारी का इलाज है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि हमने इस महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में क्या-क्या व्यवस्थाएं किया कितना रुपया खर्च किए हैं और देश के गरीब पीड़ित मजदूर मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए क्या इंतजाम किए हैं ऐसी किसी भी बात का जिक्र साहब के संदेशों में नहीं किया गया साहब 26 अप्रैल को फिर से मन की बात करने आ रहे हैं लेकिन देशवासियों का यह कहना है कि साहब काम की बात करिए और यदि काम की बात नहीं करना है तो अपने मन की बात अपने मन में ही करिए आज मात्र सरकार के लोगों के पास एक काम बचा है इस महामारी में भी 24 घंटे हिंदू मुस्लिम की राजनीति लेकिन मैं बता दूं जो लोग इस महामारी मे घटनाएं कर रहे हैं व करा रहे हैं देश के सगे नहीं हैं अपराधियों का कोई मजहब नहीं होता जो भी ऐसा कर रहे हैं जाहिल लोग हैं चाहे किसी भी धर्म के क्यों ना हो मेरी देशवासियों से गुजारिश है देश को धर्म के नाम पर मत बांटे आप लॉकडाउन का पालन कर सुरक्षित रह कर अपने आप को बचाने का काम करें इसके अलावा सरकार के पास कोई इंतजाम नहीं है आज देश के अंदर कुछ ऐसे मीडिया चैनल हैं यदि देशवासी उन चैनलों को देखना बंद कर दे तो महामारी के साथ-साथ देश को टूटने से बचाया जा सकता है क्योंकि देश काफी पीछे हो गया है विश्व एवं गृह युद्ध जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं इसलिए देशवासियों एवं मीडिया से मेरी अपील है कि धैर्य से काम ले देश को टूटने से बचाए l
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेकुलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

  • शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत

    शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत

    शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत*। गंगेव पुलिस व आबकारी विभाग नहीं करती कार्यवाही।>गंगेव कंपोजिट शराब की दुकान के बगल में खुलेआम बैठा कर पी लाई जा रही शराब।* *वीएन सिंह पटेल@गंगेव.-* अफसरों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत की बानगी अवैध अहातों के रूप में देखी जा सकती है। इस गठजोड़ से न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए

  • मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह

    मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह

    मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह ==================== हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ==================== रीवा 14 मई 2025.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद बयान मामले में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ

  • माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना

    माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना

    माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना। रीवा/ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहा लड़कियां अब्बल रही वही लड़को ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों के साथ बाजी मारी है। इसी कड़ी में सेंटर एकेडमी स्कूल रीवा में अध्यननरत कक्षा 10वी का छात्र प्रतिभा पटेल ने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अभिनव के पिता अजय कुमार

  • दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी

    दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी

    दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी। रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद प्रदेश का जनमानस सरकार के ढुलमुल रवैया और सरकारी तंत्र से परेशान है। तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो चुनावी वादे किए थे उनमें से महत्वपूर्ण वादे अभि तक पूरे नहीं हुए लेकिन कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ज

  • मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    पुलिस अधीक्षक जिला रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना मनगवां के ग्राम मनिकवार नम्बर 02 में दिनांक 27.02.2025 के रात्रि को हुये सनसनीखेज हत्या काण्ड के अपराध क्र. 87/2025

  • भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही  जनता

    भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता

    मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा

  •  मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी

    मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी

    मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे

  • दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग

    दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग

  • प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र  रायपुर जनपद पंचायत सीईओ  भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह

    *प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म

  • छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब

    छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब

    *छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक

ताज़ा खबर