गेंहू उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य पर 103 उपार्जन केन्द्र बनाये गये – कलेक्टर बसंत कुर्रे
गेंहू उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य पर 103 उपार्जन केन्द्र बनाये गये – कलेक्टर
रीवा 14 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि आज 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन प्रारंभ किया जायेगा। गेंहू उपार्जन के लिए 103 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि किसान एसएमएस मिलने के उपरांत ही खरीदी केन्द्र अपने उपज का विक्रय करने आयें। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एवं किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए एक दिन में आठ से 10 किसानों से ही गेंहू का उपार्जन किया जायेगा। पंजीकृत सभी किसानों के उपज की खरीदी की जायेगी। अत: वे घबरायें नहीं। उनको एसएमएस मिलेगा। किसानों से गेंहू उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य 1925 रूपये निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदने हेतु उपार्जन केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 103 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मऊगंज तहसील में 8 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। ये झलवार, मऊगंज, पाड़र, पन्नी, सीतापुर, नौढ़िया, लौर तथा पहाड़ी नृपत सिंह में हैं। मनगवां में पांच खरीदी केन्द्र बांस, मनगवां, डेल्ही (मनगवां), गंगेव, तथा क्योटी में बनाये गये हैं। सिरमौर तहसील में 10 खरीदी केन्द्र कदैला, मझियार, हिनौती, तिलखन, भेड़रहा कैप क्रमांक 4, भेड़रहा केप क्रमांक 7, भटवा, डेल्ही, देवास और देवास 2 में बनाये गये हैं। हुजूर तहसील में 13 खरीदी केन्द्र बम्हौरी, खौर, कनौजा, मड़वा, सगरा, दादर, पीईजी एग्रोटेक चोरहटा के चार केन्द्र, टीकर, गोविन्दगढ़ में दो केन्द्र बनाये गये हैं। हनुमना तहसील में 15 केन्द्र खटखरी, बन्ना, कैलाशपुर, बिछरहटा, मिसिरगवां, पिपराही, हर्दी, हनुमना, हटवा, पहाड़ी, पांती, पटेहरा देवरा, अटरिया, गहबरा एवं गौरी केन्द्र हैं। रायपुर कर्चुलियान में 6 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। व्यौहरा, मनिकवार पड़रिया, रायपुर कर्चुलियान, उमरी, लक्ष्मणपुर हैं। सेमरिया में 10 केन्द्र बनाये गये हैं। वीरखाम, खड्डा, बीड़ा, बड़ागांव, तिघरा, हरदुआ, भमरा, डाड़ी, पुर्वा एवं सेमरिया मंडी हैं। त्योंथर में 14 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। ढखरा, मंडी चाक, मांगी, पड़री, रायपुर, साइलोवेदगवां में पांच केन्द्र, सोहागी, सोनौरी, त्योंथर तथा अतरैला में केन्द्र बनाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जवा तहसील में सात उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें साइलोवेदगवां के सात खरीदी केन्द्र हैं। नईगढ़ी में 9 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। खर्रा, बंधवा, बहुती, बन्नई, कोट, कटरा, जोरोट, नईगढ़ी एवं लौरीगढ़ है। गुढ़ तहसील में 6 खरीदी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। पांती, महसांव, बदवार, दुआरी, गुढ़ एवं भैरवबाबा वेयर हाउस केन्द्र हैं।
कलेक्टर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन में किसानों के आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में जिला स्तरीय उपार्जन नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 9993339903 एवं 9479773032 है। इसके प्रभारी विपणन अधिकारी देवदत्त पाण्डेय को बनाया गया है।
Similar Post You May Like
-
शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत
शराब दुकानों के बगल में छलक रहे अवैध जाम, ऐसी है अफसरों की मिलीभगत*। गंगेव पुलिस व आबकारी विभाग नहीं करती कार्यवाही।>गंगेव कंपोजिट शराब की दुकान के बगल में खुलेआम बैठा कर पी लाई जा रही शराब।* *वीएन सिंह पटेल@गंगेव.-* अफसरों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत की बानगी अवैध अहातों के रूप में देखी जा सकती है। इस गठजोड़ से न केवल नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि सरकार को करोड़ों रुपए
-
मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह
मंत्री विजय शाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाय.. शिव सिंह ==================== हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य ==================== रीवा 14 मई 2025.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद बयान मामले में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ
-
माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना
माता-पिता, रिस्तेदारो ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना। रीवा/ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जहा लड़कियां अब्बल रही वही लड़को ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों के साथ बाजी मारी है। इसी कड़ी में सेंटर एकेडमी स्कूल रीवा में अध्यननरत कक्षा 10वी का छात्र प्रतिभा पटेल ने 93.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि अभिनव के पिता अजय कुमार
-
दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी
दफ्तरी हुकूमत और सरकार के ढुलमुल रवैया से जनमानस परेशान है - आशीष तिवारी। रीवा । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद प्रदेश का जनमानस सरकार के ढुलमुल रवैया और सरकारी तंत्र से परेशान है। तिवारी ने कहा कि सरकार ने जनता से जो चुनावी वादे किए थे उनमें से महत्वपूर्ण वादे अभि तक पूरे नहीं हुए लेकिन कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ज
-
मनगवां पुलिस सनसनीखेज हत्या के वक्त घटना से फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक जिला रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. वर्षा सोनकर, द्वारा हमराह पुलिस स्टाफ के द्वारा थाना मनगवां के ग्राम मनिकवार नम्बर 02 में दिनांक 27.02.2025 के रात्रि को हुये सनसनीखेज हत्या काण्ड के अपराध क्र. 87/2025
-
भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही जनता
मोहन सरकार में प्रदेश का बंटाधार, भ्रस्टाचार-अनाचार की पराकाष्ठा पार,नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़,भ्रस्टाचारियो ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बनाया शिकार* भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं के संगठित गिरोह की भेंट चढ़ रही निरीह जनता मध्यप्रदेश में मौजूदा समय के हालात बेहद खराब है देखा जाय तो यहां हर तरफ भ्रस्ट अफसरों और सफेदपोश नेताओं का संगठित गिरोह का बोलबाला है लोगो को न्याय पा
-
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी
मप्र में 10 सालों से मार्कफेड एवं सहकारी सोसाइटियों द्वारा भारत सरकार के द्वारा असाधारण राजपत्र में जारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुवे फर्टिलाइजर का अवैध व्यापार जारी ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से कार्यरत सोसाइटियों एवं मार्कफेड के बीच कोई बड़ी मिली भगत चल रही है जिसके चलते कृषि विभाग भारत सरकार के नियमों को मध्य प्रदेश मे
-
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग
दिल्ली में संपन्न हुई संयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय मीटिंग ================== 20 मई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल का व्यापक समर्थन ================== 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मोदी ट्रम्प के जलाए जाएंगे पुतले ================= 26 जून को विद्युत आम हड़ताल का समर्थन ==================== दिल्ली 20 अप्रैल 2025 .. सयुक्त किसान मोर्चे की राष्ट्रीय बैठक सुरजीत सिंह भवन दिल्ली में अध्यक्ष मंडल मोर्चे के नेता हन्नान मौला डॉ दर्शनपाल एवं नाग
-
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह
*प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की छवि पर धब्बा बना जिले का प्रशासनिक तंत्र* *रायपुर जनपद पंचायत सीईओ भ्रष्टाचारियों को दे रहें है पनाह* *▪️जल्दर में आंगनवाड़ी भवन व* *अन्य निर्माण नहीं हुआ फिर भी* *निकाल लिए गए लाखों रुपये* *▪️विधानसभा में दख़ल के बाद* *सामने आया भ्रष्टाचार,प्रशासन* *तंत्र में हड़कंप* *▪️भ्रष्टाचारी सचिव सरोज पाण्डेय* *पर आखिर क्यों है प्रशासन इतना* *म
-
छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब
*छिजवार समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा में बिक रही शराब* रीवा। जिले के छिजवार समूह के तहत आने वाली कंपोजिट शराब दुकान छिजवार, बनकुईंया, करहिया मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदगढ़ में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुलेआम देशी व विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है, शुरुआती दौर से ही शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबक